Today News Wrap: पीएम मोदी ने किया विभागों का बंटवारा, मोहन भागवत ने सरकार को चेताया, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक आज होगी और उसके अगले दिन नयी सरकार शपथ लेगी. इधर, चंद्रबाबू नायडू को नेता चुनने के लिये टीडीपी विधायक दल की बैठक आज होनी है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | June 11, 2024 5:46 AM
an image

11 जून की बड़ी खबरें

  • चंद्रबाबू नायडू को नेता चुनने के लिये टीडीपी विधायक दल की बैठक आज
  • ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए आज होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
  • राहुल गांधी पर अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. इससे जुड़े मानहानि केस में आज रांची कोर्ट में सुनवाई होनी है.
  • टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और कनाडा के बीच मैच आज खेला जाएगा.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

छत्तीसगढ़ में सतनामी समुदाय का हिंसक प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के विरोध में प्रदर्शन के बाद हिंसा सोमवार को भड़क उठी. पढ़ें विस्तृत खबर

पीएम मोदी ने किया विभागों का बंटवारा

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में कई नाम को शामिल किए गया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि और किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास विभाग, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को स्वास्थ्य के साथ ही रसायन व उर्वरक विभाग और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा विभाग दिया गया है. पढ़ें विस्तृत खबर

एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर हमला

मणिपुर में संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया. पढ़ें विस्तृत खबर

मोहन भागवत ने सरकार को चेताया

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, मणिपुर एक साल से शांति का इंतजार कर रहा है. यह 10 साल से शांत था. ऐसा लगता था कि पुरानी बंदूक संस्कृति खत्म हो गई है. पढ़ें विस्तृत खबर

बिहार के स्कूल 15 जून तक रहेंगे बंद

बिहार में सूर्य की तपिश और प्रचंड गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. शिक्षा विभाग ने 11 से 15 जून तक सभी सरकारी विद्यालयों में भीषण गर्मी को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया है. पढ़ें विस्तृत खबर

मोदी सरकार में बिहार से किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय

मोदी के मंत्रिमंडल में बिहार से आठ मंत्रियों को भी जगह मिली है. इन आठ मंत्रियों में से चार को कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. इनमें भाजपा, जदयू, हम और लोजपा (आर) से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं. पढ़ें विस्तृत खबर

Jharkhand High Court ने दी सख्त हिदायत

झारखंड हाईकोर्ट ने नशे पर पूरी तरह से नकेल नहीं कसने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि पुलिस नशे का कारोबार रोके, नहीं तो अदालत हस्तक्षेप करेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर

11 जून से दक्षिण पूर्व रेलवे की 53 से अधिक ट्रेनों का समय बदला

11 जून से 53 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Exit mobile version