Today News Wrap: देशभर में सीएए लागू, विदेश यात्रा से लौटे नीतीश कुमार, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

News Wrap Today: देशभर में आज से नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया गया. इसको लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अधिसूचना जारी की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश यात्रा से लौट आए हैं. नीतीश के लौटने के साथ ही बिहार में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. यहां एक साथ पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें, एक जगह पर.

By ArbindKumar Mishra | March 11, 2024 9:53 PM
an image

देशभर में CAA लागू – केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सीएए को लेकर अधिसूचना जारी कर दी. इसके साथ ही देशभर में आज यानी सोमवार से सीएए लागू हो गया. इसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है. पढ़ें पूरी खबर.

विदेश यात्रा से रिटर्न हुए सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी विदेश यात्रा से सोमवार की शाम पटना लौट आये. नीतीश कुमार के ब्रिटेन से वापस लौटने के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. एक तो एनडीए में सीट बंटवारा और दूसरा बिहार में कैबिनेट विस्तार की चर्चा होने लगी है. पढ़ें पूरी खबर.

गाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आई मिनी बस, 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को एक बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई जिससे पांच यात्रियों की मौत हो गयी और करीब 11 लोग झुलस गये. पढ़ें पूरी खबर

वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बोले- झारखंड में निवेश के साथ रोजगार बढ़ाएंगे, 10 लाख करोड़ की होगी जीडीपी

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा, झारखंड में निवेश के साथ-साथ रोजगार बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य की जीडीपी 10 लाख करोड़ की हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

भारत ने किया अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने ‘मल्टीपल इंडिपेंडेंट टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल ’(एमआईआरवी) प्रौद्योगिकी के साथ स्वदेश विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर.

Exit mobile version