12 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे जिसमें देश भर से आए युवा भाग लेंगे. इसके बाद वे देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ का उद्धाटन करेंगे.
-
आगामी आम चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का मिलकर मुकाबला करने के लिए 28 विपक्षी पार्टियों के ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए आज दिल्ली में बैठक करेंगे.
-
गोवा पुलिस अपराध दृश्य के नाट्य रूपांतरण (रिक्रिएट) के लिए सूचना सेठ को शुक्रवार को उस सर्विस अपार्टमेंट में ले जाएगी जहां वह ठहरी थी.
-
अमित शाह आज गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
सांसद गीता कोड़ा गुरुवार को कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर द्वारा बुलायी गयी बैठक में शामिल हुईं. वह पिछले कई दिनों से पार्टी के कार्यक्रमों से दूर थीं. उनके भाजपा में जाने की अटकलें लग रही थीं. हालांकि श्रीमती कोड़ा ने इन तमाम कयासों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी. पार्टी छोड़ कर किसी दूसरे दल से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता है. कांग्रेस मेरे रग-रग में है. हमारी एक ही कोशिश है कि झारखंड में कांग्रेस कैसे अधिक मजबूत हो. विस्तृत खबर
बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक (KK Pathak) ने अपने पद (अपर मुख्य सचिव ) से इस्तीफा दे दिया है, ऐसी चर्चा चल रही है. स्वास्थ्य कारणों से पाठक 8 जनवरी से छुट्टी पर हैं, तभी से केके पाठक को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. कोई उनके इस्तीफे की बात कर रहा है तो कोई कह रहा है कि उनका ट्रांसफर होने वाला है. इस बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो गया, जिसके बाद उनके इस्तीफे की चर्चा ने और जोर पकड़ लिया है. अब जानिए इस चिट्ठी में कितनी सच्चाई है और ये अटकलें कैसे शुरू हुईं. विस्तृत खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में धनबाद आ सकते हैं. पीएम बलियापुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हर्ल प्लांट सिंदरी का उद्घाटन करेंगे. साथ ही एक सभा को संबोधित करेंगे. अधिकृत सूत्रों के अनुसार, पीएम के धनबाद दौरे को लेकर दो-तीन तिथियों पर बातचीत चल रही है. विस्तृत खबर
यूपी सरकार ने चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ की समाधि स्थल का भी कायाकल्प कराया है. मान्यता है कि यहां मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस समाधि स्थल पर पूजन-अर्चन करने वाले साधकों को शनि की साढ़ेसाती जैसी महादशा के प्रकोप से छुटकारा मिल जाता है. अनेक धार्मिक व पौराणिक प्रतीकों वाले दशरथ समाधि स्थल की पूर्ववर्ती सरकारों ने सुधि नहीं ली, लेकिन जब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी तो अयोध्या के साथ ही इस स्थल के जीर्णोद्धार का मार्ग प्रशस्त हो गया. विस्तृत खबर
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को पूरा देश युवा दिवस के रूप में मनाता है. स्वामी विवेकानंद अपने ओजपूर्ण और बेबाक भाषणों के कारण दुनिया भर में लोकप्रिय हुए. विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को बंगाल में हुआ था. विवेकानंद की जब भी बात होती है तो अमरीका के शिकागो में 1893 में उनके दिए गए भाषण की चर्चा जरूर होती है. विस्तृत खबर
समाजवाद के प्रखर पक्षधर रहे शरद यादव का जन्म 1 जुलाई 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद (अब नर्मदा पुरम) जिले की बाबई तहसील के एक छोटे-से गांव आंखमऊ के एक किसान नंदकिशोर यादव व सुमित्रा यादव के घर हुआ था. ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े शरद यादव की शिक्षा-दीक्षा मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में हुई. विस्तृत खबर
भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने गेंदबाज के तौर पर एक विकेट भी हासिल किया था. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 158 रन बनाए. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,12 जनवरी 2024: आज तारीख है 12 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.
देखें आज का राशिफल विस्तृत खबर