12 जून की बड़ी खबरें
- मोहन चरण माझी आज लेंगे ओडिशा के सीएम पद की शपथ, दो उपमुख्यमंत्री भी लेंगे शपथ
- चंद्रबाबू नायडू आज लेंगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी भी रहेंगे मौजूद
- जनसेना प्रमुख पवन कल्याण बन सकते हैं आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री
- जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बजरंग दल करेगा देशव्यापी प्रदर्शन
- राहुल गांधी आज जा सकते हैं वायनाड, जनसभाओं को करेंगे संबोधित
- पाकिस्तान की वृद्धि दर 2023-24 में लक्ष्य से कम 2.38 फीसदी रही
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
मोहन चरण माझी होंगे ओडिशा के नये मुख्यमंत्री
ओडिशा के नये मुख्यमंत्री मोहन माझी होंगे. धमाकेदार जीत के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में एक बार फिर से चौंकाया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
कौन हैं मोहन माझी? सरपंच से ओडिशा के मुख्यमंत्री तक का सफर
ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में नामित भाजपा के आदिवासी नेता मोहन चरण माझी ने लगभग तीन दशक पहले एक गांव के सरपंच के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. यहां पढ़ें पूरी खबर
Chandrababu Naidu आज लेंगे सीएम पद की शपथ
तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू सीएम पद की शपथ लेंगे. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे है. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत कई नेता-मंत्री शामिल हो सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी ने अपने ‘परिवार वालों’ से सोशल मीडिया पर की ये खास अपील
लोकसभा चुनाव में एनडीए की धमाकेदार जीत के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. पीएम पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने समर्थकों से खास अपील कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर
चाचा पशुपति पारस ने चिराग पासवान को दी बधाई
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान इन दिनों देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं उनके चाचा पशुपति पारस ने भी चिराग के पदभार ग्रहण करने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
नियुक्ति प्रक्रिया में लाएं तेजी, बोले सीएम चंपाई सोरेन
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखंड में नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाएं, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी दी जा सके. उन्होंने सरकारी स्कूलों में जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई जल्द शुरू करने को कहा. यहां पढ़ें पूरी खबर
पश्चिम बंगाल के बोलपुर में अनुब्रत मंडल के गढ़ में ही बीजेपी को मिली बढ़त
पश्चिम बंगाल के बोलपुर लोकसभा क्षेत्र में टीएमसी के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के गढ़ में ही बीजेपी को बढ़त मिली है. हालांकि टीएमसी प्रत्याशी असीम कुमार माल को इस सीट से जीत मिल गयी है. यहां पढ़ें पूरी खबर
बिहार में हीट वेव का प्रकोप जारी
गया सहित बिहार के कई शहरों में हीट वेव का प्रकोप जारी है. शहर के मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्पेशल वार्ड में चार ऐसे मरीज भर्ती किए गए हैं जो हीटवेव कई चपेट में आए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
झारखंड में भीषण गर्मी का कहर
बच्चों को धूप में स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है. इसी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 12 जून से 15 जून के लिए बंद किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
झारखंड में हीट वेव का कहर, 12, 13 व 14 जून के लिए रेड अलर्ट जारी
झारखंड में हीट वेव के कहर से फिलहाल राहत नहीं मिलनेवाली है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 12, 13 व 14 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से ही मिलेगा बढ़ा हुआ डीए
DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए मई की जगह अब अप्रैल से ही मिलेगा. वह डीए उन्हें जुलाई की सैलरी के साथ मिलेगा. राज्य वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी. यहां पढ़ें पूरी खबर
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में शामिल थीं 7 महिला मंत्री
नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सात महिला मंत्रियों को जगह मिली है. इनमें से दो महिलाएं कैबिनेट रैंक की मंत्री हैं. वित्त मंत्रालय का जिम्मा एक बार फिर निर्मला सीतारमण को सौंपा गया है, वे नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी वित्त मंत्रालय संभालती थीं. यहां पढ़ें पूरी खबर
5 घंटे हाईवोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़ा चंडीगढ़ का ‘वीरु’
चंडीगढ़ में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर सीएम भगवंत मान से मिलने की जिद करने लगा. युवक का कहना था कि जब तक उसे सीएम मान से मुलाकात का आश्वासन नहीं मिलेगा वो नीचे नहीं आएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर