13 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
संसद का संक्षिप्त बजट सत्र 31 जनवरी से नौ फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. यह 17वीं लोकसभा का आखिरी बजट होगा.
-
राममंदिर ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की और उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से निमंत्रित किया.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से बिहार से 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने बीजेपी के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को पीएम मोदी चंपारण के बेतिया में रैली करेंगे.
-
13 जनवरी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले शिक्षक नियुक्ति पत्र समारोह में 16 जिलों के 26,925 नवनियुक्त अध्यापक आएंगे जिनके बीच नियुक्ति पत्र बांटने का काम किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
-
I-N-D-I-A गठबंधन की वर्चुअल बैठक आज होने वाली है. इस बैठक में अलायंस के संयोजक के नाम पर फैसला किया जा सकता है.
झारखंड में सीट शेयरिंग को दिल्ली में 13 जनवरी को कांग्रेस और झामुमो के बीच बैठक होगी. बैठक में भाग लेने के लिए झामुमो का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली गया है. प्रतिनिधिमंडल में मंत्री चंपई सोरेन, विधायक सुदीव्य कुमार, पार्टी के महासचिव सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय, महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हैं. 13 जनवरी को झामुमो नेता शेयरिंग को लेकर बनी उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक में शिरकत करेंगे. विस्तृत खबर
Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बीजेपी के दिग्गज नेता रहे लाल कृष्ण आडवाणी का बड़ा बयान सामने आया है. आडवाणी ने कहा है कि राम मंदिर बनने का फैसला नियति ने किया था. लालकृष्ण आडवाणी ने यह भी कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा करेंगे तब वे पूरे भारत के तमाम लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे. एक मासिक पत्रिका राष्ट्रधर्म से बात करते हुए उन्होंने रथ यात्रा का जिक्र किया साथ ही उस दौर की कई यादों को भा साझा किया. विस्तृत खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आयेंगे. वह भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम सिंदरी के हिंदुस्तान उर्वरक व रसायन लिमिटेड (हर्ल) प्लांट का उद्घाटन भी कर सकते हैं. पीएम के कार्यक्रम स्थल के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को तीन स्थानों का निरीक्षण किया. हालांकि अभी स्थल तय नहीं हुआ है. बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में ही सभा होने की अधिक संभावना है. शनिवार शाम तक प्रदेश मुख्यालय ने कार्यक्रम से जुड़ी रिपोर्ट मांगी है. विस्तृत खबर
शनिवार (13 जनवरी) से होनेवाले एफआइएच ओलिंपिक क्वालीफायर की मेजबानी के लिए रांची पूरी तरह तैयार है. मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में भारत समेत आठ देशों की महिला टीमों के बीच हॉकी का महासंग्राम देखने को मिलेगा. सभी आठ टीमों को दो अलग-अलग पूल में रखा गया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत शनिवार 13 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगा. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,13 जनवरी 2024: आज तारीख है 13 जनवरी 2024 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.
देखें आज का राशिफल विस्तृत खबर
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चंद दिन शेष बचे हैं. अयोध्या में तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. आगे उन्होंने लिखा कि प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. विस्तृत खबर
खुद को ग्रामीण कार्य विभाग का प्रधान सचिव बताकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला एक फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ओहदे का धौंस दिखाकर शातिर ठग पिछले चार महीने से अधिकारियों के नाक में दम कर रखा था. शातिर ठग कॉल पर खुद को अधिकारी बताकर थानेदार और ड्रग इंस्पेक्टर से रेड करवाता था. इसका खुलासा तब हुआ खुला, जब शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के रजनी चौक भट्टा बाजार के रहने वाले मो बिलाल अहमद नाम के ठगी के शिकार पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की. विस्तृत खबर