Today News Wrap: हिमाचल ने दिल्ली को पानी देने से किया इनकार, आतंकी हमले पर पीएम की बैठक, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: गुरुवार 13 जून को देश-दुनिया से कई बड़ी खबरें आईं. जो दिनभर सुर्खियों में रहीं. दिल्ली में जल संकट जारी है. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने बैठक की है. यहां पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें.

By ArbindKumar Mishra | June 13, 2024 4:55 PM
an image

हिमाचल ने दिल्ली को पानी देने से किया इनकार

दिल्ली में जल संकट बरकरार है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान हिमाचल प्रदेश ने साफ कर दिया है कि वह दिल्ली को पानी नहीं देगा. यहां पढ़ें पूरी खबर.

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने की बड़ी बैठक

जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों में चार आतंकी हमले हुए. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने बड़ी बैठक की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

एनटीए ने रद्द किया 1563 बच्चों का स्कोरकार्ड

एनटीए ने 1563 बच्चों का स्कोर कार्ड रद्द कर दिया है, इन्हें दोबारा परीक्षा देना होगा. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत

नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हो गई. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5 लोग घायल बताये जा रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई

झारखंड हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर लगातार दूसरे दिन सुनवाई हुई. हेमंत सोरेन के वकील ने कहा कि यह जमीन विवाद का मामला है, जिसमें ईडी ने जबरन उनके मुवक्किल को फंसाया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

रांची जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा न्यायिक हिरासत में

बड़गाईं जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए शेखर कुशवाहा को पीएमएलए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कुशवाहा की रिमांड पर कोर्ट में कल सुनवाई होगी. यहां पढ़ें पूरी खबर.

तपिश से जूझ रहे झारखंड के इन जिलों में वर्षा का अलर्ट

भीषण गर्मी झेल रहे झारखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि तेज हवाओं के साथ इन जिलों में गरज के साथ वर्षा होगी. वज्रपात भी हो सकता है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Bihar: तेजस्वी यादव को शांभवी चौधरी का करारा जवाब, बोली- काम करनेवाले के लिए हर मंत्रालय महत्वपूर्ण

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) की नवनिर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव के उस तंज पर पलटवार किया है जो केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार के हिस्से आए मंत्रालय को लेकर कहा गया था. तेजस्वी यादव पर करारा पलटवार करते हुए समस्तीपुर की सांसद ने कहा है कि कोई मंत्रालय झुनझुना नहीं होता. काम करनेवाले मंत्रियों के लिए हर मंत्रालय बड़ा और महत्वपूर्ण होता है. यहां पढ़ें पूरी खबर

Bihar: केके पाठक का एक और फैसला पलटा, अब नहीं कटेगा एब्सेंट स्टूडेंट का स्कूल से नाम

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक लंबी छुट्टी पर गए हैं. इधर नए एसीएस का पदभार ग्रहण करने के साथ ही एस सिद्धार्थ ने विभाग के पुराने फैसलों को पलटना शुरू कर दिया है. स्कूलों में अनुपस्थित रहने पर अब विद्यार्थियों के नाम नहीं काटे जाएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच द्वंद जारी, बात वकील के नोटिस तक पहुंची

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच तलवारें खिंच गई थी. बयानबाजी भी हुई. अब ये प्रेस कांफ्रेंस में संजीव बालियान के खिलाफ पर्चे बांटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

यूपी पुलिस में गोपनीय पदों को आउटसोर्सिंग से भरने का पत्र वायरल, डीजीपी मुख्यालय ने कहा गलती से जारी हुआ

यूपी पुलिस एक पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पत्र में सीधी भर्ती के पदों को आउटसोर्सिंग से लेने पर विचार की बात लिखी है. ये सभी पद संवेदनशील माने जाते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी पर फिर बोले पापा शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- एक ही तो बेटी है मेरी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल ने पूरी दुनिया से अपनी वेडिंग को प्राइवेट रखा है. सोनाक्षी के पापा ने बेटी की शादी पर फिर से रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि एक ही तो बेटी है मेरी.. उसे आशीर्वाद जरूर दूंगा. पढ़ें पूरी खबर

महंगाई में राहत से गुलजार हुआ बाजार, 204 अंक उछलकर शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स

Stock Market: खुदरा महंगाई में मई महीने के दौरान थोड़ी सी राहत मिलने के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार 13 जून 2024 को गुलजार हो गया. कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 204.33 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 76,810.90 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया. यहां पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version