13 जून की बड़ी खबरें
- पीएम मोदी 50वीं G7 समिट में शामिल होने के लिए आज इटली रवाना होने वाले हैं.
- पेमा खांडू दूसरी बार आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
- स्वाति मालीवाल पिटाई केस में आरोपी केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत आज खत्म होने जा रही है.
- ओडिशा की बीजेपी की नई सरकार आज जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खोलेगी.
- राष्ट्रपति जो बाइडन और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आज जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान जब मिलेंगे तो अमेरिका और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.
- सुप्रीम कोर्ट नीट-यूजी के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा.
- चंद्रबाबू नायडू आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करेंगे.
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
Kuwait Fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हुई
कुवैत अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. जबकि संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. मरने वालों में भारतीय भी शामिल हैं. पढ़ें विस्तृत खबर
‘पीएम मोदी को चीखें सुनाई नहीं दे रही’, राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की मौत पर पीएम मोदी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. पढ़ें विस्तृत खबर
IND vs USA, T20 WC 2024: भारत ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई
IND vs USA, T20 WC 2024: भारत ने बुधवार को रोमांचक लो स्कोरिंग मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुका है. पढ़ें विस्तृत खबर
मोहन माझी बने ओडिशा के नये मुख्यमंत्री
मोहन चरण माझी के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पटनागढ़ से विधायक केवी सिंह देव तथा निमापारा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बनीं प्रभाती परिदा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पढ़ें विस्तृत खबर
पटना में ‘द प्लुरल्स पार्टी’ के दफ्तर पर हमला
पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र स्थित पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी द प्लुरल्स पार्टी के दफ्तर पर बुधवार को असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की और बाद में कार में तोड़फोड़ की. पढ़ें विस्तृत खबर
बिहार में केके पाठक का आदेश पलटा गया
KK Pathak: शिक्षा विभाग द्वारा बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर से लगी रोक हटा ली गई है. जिसके बाद अब शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के बंद वेतन जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. पढ़ें विस्तृत खबर
Jharkhand Weather: झारखंड में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट
झारखंड में भीषण गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. पढ़ें विस्तृत खबर
सीएम चंपाई सोरेन ने सभी उपायुक्तों को वृक्षारोपण की जमीनी हकीकत जांचने का दिया निर्देश
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने बुधवार को राज्य के सभी उपायुक्तों को वृक्षारोपण की जांच करने का निर्देश दिया. पढ़ें विस्तृत खबर