Today News Wrap: इजराइल पर ईरान ने किया हमला, बीजेपी का घोषणापत्र जारी, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Today News Wrap: रविवार 14 अप्रैल को देश और दुनिया से कई बढ़ी खबरें सामने आईं. जो दिनभर सुर्खियों में रहा. ईरान और इजराइल के बीच जंग शुरू हो चुका है. यहां आज की सभी बड़ी खबरों को एक साथ देख सकते हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 15, 2024 6:45 AM

Today News Wrap: ईरान ने इजराइल पर किया हमला

ईरान ने इजराइल पर हमला कर दिया है. ईरान की ओर से लगातार मिसाइल और ड्रोन से हमले हो रहे हैं. ईरान ने हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क में अपने दूतावास पर कथित रूप से इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले के जवाब में किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर रविवार को फायरिंग की घटना हुई. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया, गोली चलाने वाले अज्ञात लोग महाराष्ट्र के बाहर के हैं. एक्टर के घर के अंदर से एक खाली खोखा मिला है. पूरी खबर यहां पढ़ें

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. इधर बीजेपी के संकल्प पत्र को कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने नकार दिया और माफीनामा बताया. पूरी खबर यहां पढ़ें

समाजवादी पार्टी की एक और लिस्ट जारी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने रविवार को सात प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की. जिसमें बाबू सिंह कुशवाहा को जौनपुर से टिकट दिया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

गुमला में बड़ी आपराधिक घटना टली, 4 लोग हथियार के साथ गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने शहर के पटेल चौक के समीप से चार आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. उनके पास से तीन देसी कट्टा और 12 गोलियां बरामद की गयी हैं. पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार ने ये जानकारी दी. पूरी खबर यहां पढ़ें

पछुआ हवा से बढ़ेगी गर्मी, झारखंड के किसानों को मौसम वैज्ञानिक ने दी ये सलाह

झारखंड में कल से यानी सोमवार (15 अप्रैल) से पछुआ हवा चलेगी. मौसम का रुख बदलेगा. पछुआ हवाओं की वजह से गर्मी बढ़ेगी. कृषि वैज्ञानिकों ने इस दौरान किसानों को कई तरह की सावधानी बरतने की सलाह दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें

भाजपा के मेनिफेस्टो में सिर्फ इधर-उधर की बातें : तेजस्वी यादव

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा जारी घोषणा पत्र को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में सिर्फ इधर-उधर की बातें कही गई हैं. इसमें बिहार के लिए कुछ नहीं है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में यह नहीं बताया है कि वह बिहार जैसे गरीब राज्य को कैसे आगे बढ़ाएगी. पूरी खबर यहां पढ़ें

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद हुए बागी, लालू यादव पर लगाए गंभीर आरोप

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ने रविवार को लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि लालू यादव राजद के सिद्धांतों से समझौता कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं के बदले आरएसएस के लोगों को टिकट दिया जा रहा है. पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की अवहेलना हो रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें

Next Article

Exit mobile version