Today News Wrap: ईरान ने इजराइल पर किया हमला, बीजेपी ने जारी किया मेनिफेस्टो, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: बीजेपी आज यानी रविवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. वहीं, कांग्रेस ने शनिवार को 4 राज्यों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भारत में चुनाव की तैयारी जोर पकड़ रही तो वहीं ईरान और इजराइल के आसमान में जंग के बादल मंडरा रहेहैं. कभी भी युद्ध छिड़ सकता है. पूरे खाड़ी इलाके में तनाव की स्थिति है. पढ़िये रविवार सुबह की बड़ी खबरें जो बनी हुई है अबतक की सुर्खियां.

By Pritish Sahay | April 14, 2024 12:18 PM
an image

14 अप्रैल की बड़ी खबरें

  • ईरान ने इजराइल पर किया हमला
  • प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में आज बीजेपी जारी करेगी अपना घोषणापत्र
  • बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी-जेपी नड्डा समेत 40 नाम
  • कांग्रेस ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची
  • ईरान ने इजरायली जहाज पर किया कब्जा, सवार हैं 17 भारतीय नागरिक
  • LG के फैसले को सौरभ भारद्वाज ने बताया केजरीवाल की बड़ी जीत
  • कंगना रनौत के खिलाफ मंडी से चुनाव लड़ सकते हैं विक्रमादित्य सिंह

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. मैनिफेस्टो के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर

ईरान और इजराइल में छिड़ी जंग

ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया है. हालांकि ईरानी ड्रोन को इजरायल के आयरन डोम ने रोक लिया. इजराइल ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को हमले को लेकर एक पत्र लिखा है. पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस ने 4 राज्यों के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा

कांग्रेस ने हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. शनिवार को जारी सूची में कांग्रेस ने 16 उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. पढ़ें पूरी खबर

ईरान ने इजराइल के जहाज पर किया कब्जा

ईरान के अर्द्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने हॉर्मुज जलडमरूमध्य के निकट एक मालवाहक जहाज पर धावा बोला और उसे शनिवार को जब्त कर लिया. पढ़ें पूरी खबर

झारखंड में नहीं खुलेगा बीजेपी का खाता- चंपई सोरेन

सीएम चंपाई सोरेन ने आदित्यपुर के बूथ संवाद कार्यक्रम में कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा. गठबंधन के दलों की जीत का मार्जिन भी बेहतर होगा. पढ़ें पूरी खबर

चंद्रशेखर आजाद को स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया समर्थन

स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया है. उन्होंने पार्टी की दिल्ली में रैली भी की थी.पढ़ें पूरी खबर

TMC के घोषणापत्र में ‘मोदी की गारंटी’ बनाम ‘दीदी की गारंटी’

तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए राज्य के वित्तीय सलाहकार अमित मित्रा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

आपस में टकराए संजू सैमसन और रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन के साथ शनिवार को कुछ तो गलत हुए है. वह कैच लेने के चक्कर में अपनी टीम के दूसरे खिलाड़ियों से टकराते दिखे. पढ़ें पूरी खबर

वीकेंड में इन वेब सीरीज को देखना बिल्कुल भी न करें मिस

वीकेंड पर अगर कहीं बाहर जाने का नहीं है प्लान, तो आज हम आपके लिए कुछ धांसू वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आईएमडीबी पर टॉप रेटिंग मिली है. पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version