Today News Wrap: चीन से लौटते ही राष्ट्रपति मुइज्जू चीन ने तरेरी आंख, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap- विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाये जाने के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर शनिवार को सर्वसम्मति बन गयी. राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' इंफाल से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ें यहां

By Amitabh Kumar | January 14, 2024 7:07 AM
an image

14 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें

  • आज मणिपुर के थोबल से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव से करीब 4 महीने पहले होने वाली यह यात्रा 15 राज्य से गुजरेगी और 110 जिलों को कवर करेगी.

  • आम आदमी पार्टी आज से एक सप्ताह तक ‘घर बचाओ, बीजेपी हटाओ’ अभियान चलाएगी. इसमें कई पार्टी के नेता भाग लेंगे.

नीतीश कुमार ने I-N-D-I-A के संयोजक पद का प्रस्ताव क्यों ठुकराया? जानिए ऑनलाइन मीटिंग में क्या बात हुई..

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाये जाने के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर शनिवार को सर्वसम्मति बन गयी. वहीं, संयोजक पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे उन्होंने अब तक स्वीकार नहीं किया है. सूत्रों ने कहा कि गठबंधन के नेता आगे की योजना तैयार करने के लिए जल्द ही महीने के अंत में प्रत्यक्ष रूप से बैठक करेंगे. ”इंडिया” के शीर्ष नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शनिवार को बैठक की. विस्तृत खबर

ईडी ने फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा पत्र, कहा- आप नहीं आये तो हम खुद आयेंगे आपके पास

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पांच दिनों (16-20 जनवरी) का समय दिया है. इन पांच दिनों में दो दिन के अंदर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह बताने का कहा गया है. साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आये तो इडी खुद उनके पास पहुंचेगा. प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र को समन समझने को कहा है.  विस्तृत खबर

मालदीव लक्षद्वीप विवादः चीन से लौटते ही मुइज्जू ने तरेरी आंख, भारत के खिलाफ दे दिया बड़ा बयान

Maldives Lakshadweep dispute: हाल के दिनों में भारत और मालदीव के बीच जारी राजनीतिक तकरार के बीच राष्ट्रपति मुइज्जू चीन के दौरे से लौट आये हैं. अपने देश मालदीव आते ही उन्होंने भारत के खिलाफ बड़ा बयान दे दिया है. मुइज्जू ने कहा है कि मालदीव को छोटा सा देश समझकर कोई किसी को इसे धमकाने का अधिकार नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति मुइज्जू ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि हमें धमकाने का लाइसेंस किसी के पास नहीं है. विस्तृत खबर

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय झारखंड, घर-घर दिए जा रहे निमंत्रण, 31000 मंदिरों में होंगे अनुष्ठान

अयोध्या राम मंदिर को लेकर चारों तरफ उत्साह का माहौल है. 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड में निमंत्रण दिए जा रहे हैं. अयोध्या धाम श्रीरामजन्मभूमि से पूजित होकर आया अक्षत व नूतन मंदिर के चित्र से झारखंड प्रांत के सभी जिलों में 13वें दिन भी कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साहपूर्वक गांवों व नगरों की गली-गली में हजारों परिवारों को निमंत्रण दिया. विस्तृत खबर

AFC Asian Cup Football: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हराया, मैच के अंत में पलट गया पासा

भारत ने शनिवार को यहां एएफसी एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरुआती ग्रुप मैच में 50वें मिनट तक पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को गोल नहीं करने दिया लेकिन अंत में उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. जीत की दावेदार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को कोई मौका नहीं दिया. लेकिन इगोर स्टिमक के खिलाड़ियों ने शानदार रक्षण दिखाते हुए पहले हाफ में प्रतिद्वंद्वी टीम को कोई गोल नहीं करने दिया. विस्तृत खबर

Ram Mandir: अखिलेश यादव जाएंगे रामलला के दर्शन करने, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखा पत्र

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. उन्होंने श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. इसी के साथ कई दिनों से चल रही बयानबाजी पर विराम लग गया है. अखिलेश यादव का कहना था कि उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण नहीं मिला है. जबकि विहिप के नेता आलोक का कहना था कि उन्होंने कूरियर से निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसी को लेकर कई दिनों से बयानबाजी चल रही थी. विस्तृत खबर

साप्ताहिक मेष राशिफल 15 से 21 जनवरी 2024: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (15 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल. विस्तृत खबर

नये पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदलेगा मौसम!

पूरा उत्तर भारत सर्दी की चपेट में है. कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड से अत्यधिक ठंड की स्थिति बरकरार रह सकती है.मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा. विस्तृत खबर

Exit mobile version