14 जून की बड़ी खबरें
- जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के अपुलिया पहुंच चुके हैं.
- ‘हमारे बारह’ फिल्म पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है.
- अमेरिका और आयरलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच आज खेला जाएगा.
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ‘अपर यमुना रिवर बोर्ड’ शुक्रवार को यानी आज बैठक बुलाए और दिल्ली सरकार के जलापूर्ति आवेदन पर जल्द से जल्द निर्णय ले
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
G7 Summit में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
इटली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. पढ़ें विस्तृत खबर
Ajit Doval तीसरी बार नियुक्त किये गए NSA
अजीत डोभाल को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है. डोभाल पीएम मोदी के कार्यकाल के अंत तक एनएसए के पोस्ट पर बने रहेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर
NEET 2024 : एनटीए ने रद्द किया 1563 बच्चों का स्कोरकार्ड
सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाया जाएगा. काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी, जब परीक्षा होती है तो सबकुछ समग्रता से होता है इसलिए किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है. पढ़ें विस्तृत खबर
Kuwait अग्निकांड में केरल के 19, तमिलनाडु के 5 मजदूर की मौत
कुवैत में भारतीय मिशन मंगाफ शहर की एक इमारत में लगी आग में 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई. इनमें से 40 भारतीय थे. पढ़ें विस्तृत खबर
हिमाचल ने दिल्ली को पानी देने से किया इनकार
Delhi Water Crisis: हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली को पानी देने से इनकार कर दिया है. हिमाचल ने सुप्रीम कोर्ट में साफ कह दिया कि उसके पास अतिरिक्त पानी नहीं है. पढ़ें विस्तृत खबर
पेमा खांडू तीसरी बार अरुणाचल के सीएम बने
बीजेपी नेता पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से विधायक खांडू को राज्यपाल के टी परनाइक ने शपथ दिलाई. पढ़ें विस्तृत खबर
केके पाठक शिक्षा विभाग से हटाये गये
बिहार सरकार ने 10 वरीय आइएएस अधिकारियों का तबादला गुरुवार को किया है. इसमें आइएएस केके पाठक का अंतत: सरकार ने शिक्षा विभाग से तबादला कर दिया है. पढ़ें विस्तृत खबर
दुमका के शिकारीपाड़ा में बंगाल की किशोरी से गैंगरेप
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा में एक विवाह में शामिल होने आई आदिवासी किशोरी से 5 युवकों ने गैंगरेप किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ है. पढ़ें विस्तृत खबर
एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में भ्रष्टाचार मामले की सीबीआई से जांच करवाएं चंपाई सोरेन
झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मांग की है कि पिछले साल झारखंड में आयोजित एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में भ्रष्टाचार मामले की सीबीआई जांच के आदेश दें. पढ़ें विस्तृत खबर