Today News Wrap: राहुल गांधी नासिक में करेंगे रोड शो, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
News Wrap Today: दिल्ली पुलिस ने किसानों को 5,000 से अधिक संख्या में जमा नहीं होने, ट्रैक्टर नहीं लाने का निर्देश दिया है. रामलीला मैदान में कोई मार्च नहीं करने की शर्त के साथ ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करने की अनुमति दी गई है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें यहां
14 मार्च की बड़ी खबरें
- कांग्रेस नेता और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी आज नासिक में रोड शो करने वाले हैं.
- शरद पवार गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने की अर्जी पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है.
- पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे.
- आज किसान दिल्ली में महापंचायत करेंगे. इसके मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
- एक साथ चुनाव कराने पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है.
- भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेंगे.
आज किसान करेंगे दिल्ली में महापंचायत
आज किसान दिल्ली में महापंचायत करने वाले है जिसको देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. किसानों से कहा है कि महापंचायत में पांच हजार से अधिक लोग नहीं जुटने चाहिए. पढ़ें विस्तृत खबर
लोकसभा चुनाव के ऐलान के पहले बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है
बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने करनाल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पढ़ें विस्तृत खबर
नक्सलियों की बड़ी साजिश झारखंड में नाकाम की गई
झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगल से सुरक्षा बलों ने 10 आइइडी (विस्फोटक) और गोइलकेरा थाना क्षेत्र से दो स्पाइक होल बरामद किया.पढ़ें विस्तृत खबर
बाबा बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएंगे देवघर
बाबा बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री झारखंड के देवघर में आने वाले हैं जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. पढ़ें विस्तृत खबर
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान की एनडीए में बनी बात
लोकसभा चुनाव के ऐलान के पहले बिहार एनडीए में सीटों को लेकर चिराग पासवान के साथ बात बन गई है. चिराग ने खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ फोटो शेयर सोशल मीडिया पर की है. पढ़ें विस्तृत खबर