15 अप्रैल की बड़ी खबरें
- राहुल गांधी आज केरल के उत्तरी कोझीकोड में यूडीएफ की एक रैली को करेंगे संबोधित
- अमेरिका, यूएन ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की
- ईरानके हमले के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन जी-7 देशों की बैठक बुलाएंगे
- अभिनेत्री शोभना ने भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर को समर्थन देने की घोषणा की
- प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को मध्य और दक्षिण केरल में एनडीए उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार
- ED की गिरफ्तारी के खिलाफ CM केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- AAP विधायक अमानतुल्ला की अग्रिम जमानत अर्जी पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में कन्हैया कुमार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की एक और सूची रविवार को जारी की. जिसमें कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से मैदान में उतारा गया है. पढ़ें पूरी खबर
ईरान और इजरायल की जंग के बीच आया भारत
ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो भारत कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा. पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस रांची समेत इन चार सीटों पर आज कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस झारखंड की रांची, धनबाद, चतरा व गोड्डा सीटों पर सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर
देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार- PM Modi
होशंगाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया और कहा कि गरीबों को मुफ्त अनाज मिलता रहेगा. पढ़ें पूरी खबर
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की सामने आई तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की. पुलिस जांच में जुट गई है. इस बीच हमलावर का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर
रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने मुंबई को 20 रन से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस को उसी के घर में 20 रनों से हरा दिया है. एमएस धोनी ने 4 गेंद पर 20 रन बनाए. पढ़ें पूरी खबर
चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर की डिमांड 40 फीसदी बढ़ी
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियां धुआंधार प्रचार कर रही हैं, जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड विमानों की डिमांग बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर
अवध बिहारी चौधरी होंगे सिवान से आरजेडी प्रत्याशी
महागठबंधन में राजद के हिस्से में 26 सीटें आई थीं. बाद में राजद ने अपने हिस्से की 3 सीटें वीआईपी को देकर उसे भी महागठबंधन का हिस्सा बना लिया. इस तरह से राजद के पास 23 सीटें हैं. इनमें से 22 सीटों पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस ने इलाहाबाद से उज्ज्वल रमण सिंह को उतारा
कांग्रेस ने यूपी की इलाहाबाद सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. हाल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे को इलाहाबाद से टिकट दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर