15 फरवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
तीन केंद्रीय मंत्रियों का एक दल आज शाम को किसान नेताओं के साथ उनकी विभिन्न मांगों पर फिर से बैठक करेगा.
-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी आज हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
-
इलाहाबाद हाईकोर्ट ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा की इजाजत के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई करने वाला है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है.
-
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज से बिहार के औरंगाबाद से फिर शुरू होगी.
-
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से राजकोट में खेला जाएगा.
-
चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट का आज बड़ा फैसला आने वाला है.
माकपा की दिग्गज नेता, पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात झारखंड दौरे पर हैं. इस क्रम में वह बुधवार को प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में शामिल हुईं. वृंदा करात ने झारखंड की राजनीति, लोकसभा चुनाव, वाम एकता सहित कई सवालों का जवाब दिया. संवाद में श्रीमती करात की जिदंगी से जुड़े कई लम्हों और पुरानी यादों को समेटते सवाल भी थे. उन्होंने जीवन की कई ऐसी रोचक बातें, बखूबी बतायीं. विस्तृत खबर
चंपाई सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 16 फरवरी को है. पर अब तक मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी है. झामुमो के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पार्टी के कोटे से कौन-कौन मंत्री होंगे. पुराने चेहरे ही रहेंगे या नये चेहरे आयेंगे. हालांकि कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि कुछ चेहरे बदले जायेंगे. पर यह 15 फरवरी को ही तय हो पायेगा कि कौन-कौन मंत्री बनेंगे. विस्तृत खबर
बिहार में छह राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में सभी दलों के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे. गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख है. बुधवार को बीजेपी से डॉ. भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता, जेडीयू से संजय कुमार झा और कांग्रेस से डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. विस्तृत खबर
दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर किसान आंदोलन लगातार दूसरे दिन जारी है. बुधवार को भी सुरक्षाकर्मियों के साथ किसानों की झड़प हुई. इस बीच खबर है कि किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच गुरुवार को यानी आज तीसरे दौर की बातचीत होगी. बैठक गुरुवार की शाम 5 बजे रखी गई है. विस्तृत खबर
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस को आरंभिक जांच में कुछ अहम तथ्य मिले हैं. जानकारी मिली है कि प्रश्न पत्र बेचने और परीक्षा पास कराने में जो डील हुई थी, उसमें दलालों ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र अपने पास सुरक्षा के तौर पर रख लिये थे. पैसा देने के बाद छात्रों को उनका शैक्षणिक प्रमाण पत्र लौटाना था. विस्तृत खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्वामीनारायण संप्रदाय के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के बीच अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. हल्के गुलाबी रंग का रेशमी कुर्ता पजामा, बिना बांह वाली जैकेट और पटका पहने हुए प्रधानमंत्री ने मंदिर के लोकार्पण समारोह में पूजा विधि में भाग लिया. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,15 फरवरी 2024: आज तारीख है 15 फरवरी 2024 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. देखें आज का राशिफल