15 जून की बड़ी खबरें
- आरएसएस प्रशिक्षण सत्र में आज मोहन भागवत से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे.
- इंडिया और कनाडा के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच आज खेला जाएगा.
- दिल्ली में आज से सरिता विहार फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य शुरू होगा.
- 15 से 21 जून तक होगा 18वां मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
संवाद और सहयोग जारी रखेंगे’, इटली में बोले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी इटली दौरे पर है. यहां वो जी7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं. जी 7 संवाद सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले शुरुआती कुछ देशों में भारत भी शामिल है. पढ़ें विस्तृत खबर
अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद अयोध्या हाई अलर्ट पर है. राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पढ़ें विस्तृत खबर
जल्द कैबिनेट में रखी जाएगी एक राष्ट्र, एक चुनाव पर रिपोर्ट
केंद्रीय विधि मंत्रालय ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखने की योजना बना रहा है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पढ़ें विस्तृत खबर
CBI जांच कराने की याचिका पर NTA और सरकार को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 14 जून को नीट यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने और पेपर लीक से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया है. पढ़ें विस्तृत खबर
अहंकारी को भगवान राम ने 241 पर रोक दिया
इंद्रेश कुमार ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई थी. पढ़ें विस्तृत खबर
‘Nagastra–1’ देश के दुश्मनों को देगा करारा जवाब
इंडियन आर्मी को बेहद घातक हथियार मिला है. दरअसल, नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज ने पहला स्वदेशी लॉइटरिंग म्यूनिशन नागस्त्र-1 सेना को सौंपने का काम किया है. पढ़ें विस्तृत खबर
Kuwait fire: 45 भारतीयों के शव लाए गए
कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों का शव स्वदेश लाया गया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि पहुंचा. पढ़ें विस्तृत खबर
थोक महंगाई ऊपरी स्तर पर
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, खाने-पीने की चीजों में सब्जियों और बनी बनाई चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से थोक मुद्रास्फीति लगातार तीसरे महीने बढ़कर 2.61 फीसदी तक पहुंच गई हैं. पढ़ें विस्तृत खबर
लातेहार में रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना
झारखंड के लातेहार में रांची-सासारम इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक आग लगने की सूचना से कई यात्री ट्रेन से कूद गए. इस दौरान चार यात्री मालगाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. पढ़ें विस्तृत खबर
किसानों के 2 लाख रुपए तक के लोन होंगे माफ
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक के दौरान कहा कि किसानों के 2 लाख रुपए के लोन माफ होंगे. पढ़ें विस्तृत खबर
अन्नपूर्णा देवी के इंतजार में घंटों एयरपोर्ट पर रुके सांसद संजय सेठ
अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ दोनों मंत्री बनने के बाद पहली बार रांची पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका एयरपोर्ट में स्वागत किया. पढ़ें विस्तृत खबर
बिहार में बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को तीन महीने बाद बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 25 अहम एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट की बैठक में मनरेगा के तहत बिहार बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2024 के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. पढ़ें विस्तृत खबर