15 मार्च की बड़ी खबरें
- सुप्रीम कोर्ट निर्वाचन आयोग की उस अर्जी पर सुनवाई करने वाला है जिसमें चुनावी बॉन्ड मामले में उसके 11 मार्च के आदेश के एक हिस्से में संशोधन का अनुरोध किया गया है.
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा नागपुर के स्थानीय स्मृति भवन परिसर में शुरू होगी.
- सुप्रीम कोर्ट मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों (ईसी) की नियुक्ति संबंधी चयन समिति में प्रधान न्यायाधीश को शामिल न करने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करने वाला है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र हैदराबाद में रोड शो करेंगे. वे तेलंगाना में 16 मार्च और 18 मार्च को बीजेपी की रैलियों को संबोधित करेंगे.
- युद्ध के बीच मोहम्मद मुस्तफा को फिलिस्तीन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया.
चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बांड से चंदा देने वालों का नाम वेबसाइट पर डाला
चुनाव आयोग ने चुनावी बॉन्ड का डाटा अपने वेबसाईट पर अपलोड कर दिया है. इसकी जानकारी सामने आने के बाद किस पार्टी को कितना चंदा मिला ये बात सामने आ गई है. पढ़ें विस्तृत खबर
Petrol-Diesel Price Reduced: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपए की कमी की है. लोकसभा चुनाव से पहले लिये गये इस कदम के बाद राजनीति तेज हो चली है. पढ़ें विस्तृत खबर
ममता बनर्जी गिरकर घायल, हुआ इलाज
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को गहरी चोट लगी है जिसकी तस्वीर सामने आई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया. पढ़ें विस्तृत खबर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का झारखंड दौरा आज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा चुनाव को लेकर रांची और चतरा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस पर नजर बनी हुई है. पढ़ें विस्तृत खबर
नीतीश कुमार व पूर्व सीएम राबड़ी देवी विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित
बिहार विधान परिषद के 11 सदस्यों के लिये हुये द्विवार्षिक चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत जदयू, भाजपा, हम के साथ-साथ राजद और माले के सभी उम्मीदवार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये. पढ़ें विस्तृत खबर
ईडी की रेड पर क्या बोलीं कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद
ईडी रेड को लेकर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे नाम से सिर्फ एक गाड़ी है, जो विधानसभा से फाइनांस करायी हूं. पढ़ें विस्तृत खबर