Loading election data...

Today News Wrap: आलमगीर आलम से दूसरे दिन भी ED की पूछताछ, आंध्र प्रदेश सड़क हादसे में 6 की मौत, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Today News Wrap: बुधवार को देश-दुनिया से कई बड़ी खबरें आईं. जो दिनभर सुर्खियों में बनी रहीं. इधर झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम से लगातार दूसरे दिन भी ईडी ने पूछताछ की है. यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.

By ArbindKumar Mishra | May 16, 2024 6:31 PM

आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. बापटला से हैदराबाद जा रही एक बस और लॉरी में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें छह लोग जिंदा जल गये. पूरी खबर यहां पढ़ें.

पाकिस्तानी अरबपति ने पीएम मोदी की तारीफ की

पाकिस्तानी अरबपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जिन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

झारखंड : दूसरे चरण के चुनाव में 18 दागी उम्मीदवार

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव में 18 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. 3 लोकसभा सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार हैं, जिसमें 18 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

आलमगीर आलम से लगातार दूसरे दिन पूछताछ

झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम से लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. दूसरे दिन वह थोड़ा विलंब से पूछताछ के लिए पहुंचे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

दिल्ली, नोएडा और लखनऊ के बाद अब कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल भेजा गया है. कानपुर पुलिस मेल की जांच कर रही है और स्कूलों की तलाशी करायी जा रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 10 किलो फ्री अनाज मिलेगा, मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस में की घोषणा

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लखनऊ में थे. उन्होंने अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने मनरेगा और फूड सिक्योरटी एक्ट जैसे कार्यों को गिनाया. पूरी खबर यहां पढ़ें

चार चरणों के चुनाव के बाद गठबंधन आगे, बीजेपी पीछे- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लखनऊ में बुधवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. पढें पूरी खबर

Google I/O 2024: गूगल के इवेंट में क्या-क्या रहा खास?

Google I/O 2024 Highlights: गूगल I/O 2024 इवेंट में कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सुंदर पिचाई ने कई नये प्रोडक्ट्स का ऐलान किया. इस इवेंट में गूगल ने एआई पावर्ड सर्च इंजन लॉन्च करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल को कंपनी के अन्य उत्पादों में जोड़ने की घोषणा की. पूरी खबर यहां पढ़ें

मुजफ्फरपुर में बस और ट्रक की टक्कर में पैरा मिलिट्री के कई जवान घायल

मुजफ्फरपुर के सुजवलपुर चौक के पास एक मिनी ट्रक ने समस्तीपुर की ओर आ रही पैरा मिलिट्री के जवानों से भरी बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा जवान घायल हो गए. सभी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. पूरी खबर यहां पढ़ें

जीत के बाद भी निराश दिखें ऋषभ पंत

लखनऊ के खिलाफ शानदार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ की उम्मीद जीवंत रखी है. हालांकि इसके बावजूद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत निराश दिखे. पूरी खबर यहां देखें

राहुल और सोनिया गांधी देश छोड़कर भागने वाले हैं : गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए दावा किया है कि व देश छोड़कर भागने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल जिस तरह से देश को तोड़ने में लगे हैं. ऐसा लग रहा है कि इन्हें देश से प्रेम ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को पिछली बार से भी कम सीटें मिलेगी. पूरी खबर यहां पढ़ें

Panchayat 3 Trailer: देख रहा है बिनोद… प्रधान जी गुस्सा कर रहे हैं, पंचायत 3 का धमाकेदार ट्रेलर आउट

आखिरकार इंतजार खत्म हुआ क्योंकि पंचायत सीरीज के फैंस को शो के तीसरे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर देखने को मिल गया है. वीडियो आपको चुनाव फीवर की झलक दिखाता है और हंसी-रोमांस के रोलरकोस्टर राइड पर ले जाएगा. पूरी खबर यहां पढ़ें

Next Article

Exit mobile version