16 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार शाम नगालैंड पहुंच गयी. राहुल गांधी और उनकी टीम का खुजामा में लोगों ने स्वागत किया. उन्होंने रात्रि विश्राम गांव में ही किया. आज यहां से तीसरे दिन की यात्रा निकाली जाएगी.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर और त्रिप्रयार श्रीराम स्वामी मंदिर सहित त्रिशूर जिले के दो प्रमुख मंदिरों के दर्शन करेंगे.
-
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता को नये दौर की पूछताछ के लिए तलब किया है. कविता को आज दिल्ली में जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के आठवें समन का जवाब दे दिया है. सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री सचिवालय का कर्मचारी पत्र लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा. सूत्रों की मानें तो उन्होंने पत्र के माध्यम से जांच एजेंसी को कहा है कि आप 20 जनवरी को सीएम हाउस आकर पूछताछ कर लें. हालांकि पत्र में लिखी गयी पूरी बातों का आधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि ईडी ने जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा था. विस्तृत खबर
मिशन 2024 को लेकर प्रदेश भाजपा पूरी तैयारी के साथ जुट गयी है. पार्टी को समाज के सभी वर्गों के साथ जोड़ने को लेकर योजना बनायी गयी है. इसको लेकर पार्टी के सभी सात मोर्चा को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. अगले दो माह तक पूरे राज्य में अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. अलग-अलग मोर्चों को अलग-अलग कार्यक्रम के तहत वोटरों से जुड़ने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत युवा मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा व पिछड़ा मोर्चा की ओर से विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. विस्तृत खबर
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले देश के विद्वान धर्माचार्यों में पश्चिम चंपारण के वेदाचार्य डॉ अनय मणि त्रिपाठी का भी चयन हुआ है. डॉ अनय जिले के बांसगांव परसौनी के रहने वाले हैं. वर्तमान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्रीरणवीरपरिसर जम्मू-कश्मीर में वेदविभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बुलावे पर वह अयोध्या के लिए रवाना हो गये हैं. मंगलवार 16 जनवरी से शुरू हो रहे प्राण प्रतिष्ठा पूजा का विधि विधान शुरू कराएंगे. विस्तृत खबर
68वीं BPSC प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें 322 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 867 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया गया था. 8 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक साक्षात्कार हुआ. विस्तृत खबर
‘पीएम जन-मन महाअभियान’ के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिशुनपुर प्रखंड के टुटवापानी गांव की विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति की महिला शशिकिरण बृजिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधी बात की. प्रधानमंत्री ने उनसे आदिम जनजातियों की स्थिति और पठारी क्षेत्रों में केंद्र सरकार की योजनाओं की पहुंच के बारे में जानकारी ली. शशिकिरण बृजिया ने पीएम को बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में अब सरकार की योजनाएं पहुंचने लगी हैं. लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. विस्तृत खबर
जीजीसीए (DGCA) ने सभी एयरलाइन्स के लिए बेहतर कम्यूनिकेश और यात्रियों की सुविधा के लिए एक एसओपी भी जारी की है. DGCA ने अपने SOP के जरिए सभी एयरलाइन्स से कहा है कि वो विमान के उड़ान में देरी की सारी जानकारी साझा करें. DGCA ने कहा है कि एयरलाइन्स Whatsapp के जरिए भी जानकारी साझा करें. गौरतलब है कि दिल्ली हवाई अड्डे में एक यात्री ने उड़ान में देरी होने पर अपना आपा खोते हुए पायलट पर ही मुक्का चला दिया. इंडिगो विमान के अंदर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. एयर होस्टेस लगातार शांत रहने की अपील करती रही लेकिन उस यात्री का गुस्सा सातवें आसमान पर था. उसने आव देखा न ताव पायलट पर ही हमला कर दिया. विस्तृत खबर
राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा तीसरे दिन मंगलवार को नागालैंड से शुरू होगी. मणिपुर में राहुल गांधी ने दो दिन की यात्रा की. कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने यात्रा को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया, मणिपुर से हम अभी नागालैंड में प्रवेश कर रहे हैं. आज रात से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ नगालैंड में निकलेगी. रमेश ने बताया, मणिपुर के लोगों की प्रतिक्रिया अद्भुत थी. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,16 जनवरी 2024: आज तारीख है 16 जनवरी 2024 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. विस्तृत खबर
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 होगी और एक बजे तक चलेगी. रामलला की श्यामल रंग की मूर्ति का चयन हुआ है. 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा पूजा शुरू होगी. 18 जनवरी को मूर्ति गर्भ गृह में रखी जाएगी. मूर्ति का जल नल अन्न शैय्या वास कराया जाएगा. पीएम माेदी, मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ गर्भ गृह में मौजूद रहेंगे. विस्तृत खबर