Today News Wrap: शिक्षा मंत्री ने माना NTA में सुधार की जरूरत, EVM पर बवाल, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: देश-दुनिया से रविवार को भी कई बड़ी खबरें सामने आईं. जो दिनभर सुर्खियों में बनी रहीं. नीट परीक्षा को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने माना है कि एनटीए में सुधार की जरूरत है. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.

By ArbindKumar Mishra | June 16, 2024 4:47 PM
an image

शिक्षा मंत्री ने माना NTA में सुधार की जरूरत

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना की एनटीए में सुधार की जरूरत है. उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि उनके साथ कुछ भी गलत नहीं होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन पर क्या बोले डॉ रामेश्वर उरांव

विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, संभव है कि नवंबर में चुनाव हो जाए और उसके लिए चुनावी प्रक्रिया पहले से शुरू हो जाएगी, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि इन हालात में झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन होगा. चंपाई सोरेन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और सभी उन्हें सहयोग भी कर रहे हैं. कल्पना सोरेन चुनाव जीतकर आई हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि नेतृत्व परिवर्तन होगा. उक्त बातें झारखंड के वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कही. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ईवीएम पर बवाल

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दो सप्ताह के बाद एक बार फिर से ईवीएम को लेकर बवाल शुरू हो गया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में जल संकट के बीच बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन

दिल्ली में जल संकट बरकरार है. इस बीच बीजेपी ने दिल्ली में जल बोर्ड के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. बीजेपी के नेताओं ने जल बोर्ड के ऑफिस पर हमला भी किया, जिससे ऑफिस के कांच टूट गए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए चंपाई सोरेन सरकार को कांग्रेस का इंतजार

झारखंड सरकार मंत्रीमंडल का विस्तार करना चाहती है. इसके लिए उन्हें कांग्रेस की सूची का इंतजार है. बता दें कि आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद पद रिक्त हो गया. पढ़ें पूरी खबर

प्रभात खबर ने प्रतिभा को दिया सम्मान, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ बोले- नशे की बुराई से दूर रहें बच्चे

प्रभात खबर ने रविवार को अलग-अलग बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. कई स्कूलों के प्रिंसिपल को भी सम्मानित किया गया. पढ़ें पूरी खबर

गंगा दशहरा के दिन पटना के बाढ़ में पलटी नाव, गंगा नदी में लापता हुए लोगों को खोज रही SDRF की टीम

पटना के बाढ़ क्षेत्र में गंगा दशहरा के दिन बड़ा हादसा हुआ. जहां गंगा में एक नाव पलट गयी और नाव पर सवार चार लोग पानी में डूबकर लापता हो गए. हादसे के बाद नाव में सवार अधिकतर लोग तैरकर व स्थानीय लोगों की मदद से बाहर आ गये और सुरक्षित बच गये जबकि चार लोग इस हादसे में लापता हैं. जिनकी खोज जारी है. पढ़ें पूरी खबर

बिहार: भोजपुर के चार बच्चे गंगा में डूबकर लापता हुए, नहाने के दौरान सेल्फी के चक्कर में हुआ हादसा

बिहार के भोजपुर निवासी चार युवक गंगा दशहरा के दिन नदी में डूबकर लापता हो गए. सीमावर्ती क्षेत्र में यूपी के बलिया अंतर्गत इलाके में शिवपुर गंगा घाट के पास ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि गंगा में नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में चारो युवक फिसलकर गहरे पानी में चले गए. लापता की खोज के लिए गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड टैंपो ट्रैवलर हादसे में यूपी में छह लोगों की मौत, सात घायल

Uttarakhand Accident उत्तराखंड में अलकनंदा नदी में गिरी टैंपो ट्रैवलर में यूपी के लगभग 15 लोग थे. इसमें 6 की मौत की सूचना है. जबकि 7 लोग घायल हैं. एक युवती लापता है. पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया पर सीएम के लिए लिखी पोस्ट से सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

CM Yogi Adityanath सीएम योगी की हत्या के एक मैसेज से पुलिस में हड़कंप मच गया. जांच के बार सरफिरे युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर

Father’s Day पर वरुण धवन ने अपनी बेटी की पहली तसवीर शेयर कर लिखा खास मैसेज

वरुण धवन और नताशा दलाल ने इसी महीने बेबी गर्ल का स्वागत किया है. अपने पहले फादर्स डे पर वरुण ने अपनी बेटी की पहली फोटो फैंस संग शेयर किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

Exit mobile version