16 जून की बड़ी खबरें
- गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे
- बकरीद और गंगा दशहरा से पहले नोएडा पुलिस ने चार दिन के लिए धारा 144 लागू की
- उपराष्ट्रपति धनखड़ रविवार को प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे
- सिक्किम में फंसे पर्यटकों को निकालने का अभियान रविवार से शुरू हो सकता है
- दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं, अगले तीन दिनों के लिए ओरेंज एलर्ट
- बारिश के कारण अगरतला और बराक घाटी जाने वाली आठ ट्रेन रद्द
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
अलकनंदा नदी में टैंपो ट्रैवलर गिरा, मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई
उत्तराखंड में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के समीप शनिवार को एक टैंपो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से उसमें सवार 14 पर्यटकों की मौत हो गयी. जबकि 12 अन्य घायल हो गए. यहां पढ़ें पूरी खबर
पेट्रोल और डीजल के मूल्य में तीन रुपये की वृद्धि, नई दर 15 जून से ही प्रभावी
कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में तीन रुपये की वृद्धि गई की है. राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में तीन रुपए की और डीजल की कीमत में 3.02 रुपए की वृद्धि की जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की खबर से बवाल
कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि कर्नाटक सरकार ने शनिवार को ईंधन पर बिक्री कर बढ़ा दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पहुंचे अस्पताल
गया के टिकारी के चिरैला निवासी संजय का बदमाशों ने हाथ काट दिया था. शनिवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी उसका हालचाल जानने एएनएमएमसीएच पहुंचे. यहां पढ़ें पूरी खबर
खाते में आएंगे एक लाख रुपए…
कैमूर के मोहनिया में खाता खुलवाने के बाद एक लाख रुपए मिलने की अफवाह पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कैमूर जिले के कई प्रखंडों के अलावा बक्सर और यूपी से भी महिलाएं यहां आई थीं. यहां पढ़ें पूरी खबर
भारत बनाम कनाडा मुकाबला रद्द
भारत और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को गीली आउटफील्ड के कारण रद्द कर दिया गया है. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं. ग्रुप चरण में यह पहली बार है जब भारत का मुकाबला रद्द किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
थियेटर्स में फिर गूजेंगी भारत माता की जय…
सनी देओल की फैन-फॉलोइंग के क्या कहने. एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. जबसे उनकी फिल्म गदर 2 सबने देखी है, हर कोई उन्हें अलग-अलग फिल्मों में देखने के लिए बेकरार है. यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह, 10वीं व 12वीं बोर्ड के टॉपर होंगे सम्मानित
जैक, सीबीएसइ और सीआइएससीइ की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों के साथ-साथ संबंधित स्कूल के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया जायेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर
सीवान के सदर अस्पताल में बिजली गुल, 8 घंटे गर्मी से छटपटाते रहे मरीज
सीवान सदर अस्पताल में 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से मरीज परेशान रहे. एसएनसीयू का तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंचा, लाइफ सपोर्ट सिस्टम ठप हो गया. यहां पढ़ें पूरी खबर
बगहा में 2 दिन से लापता व्यक्ति का सिर कटा शव मिला
बगहा में 13 जून से लापता एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. वो दो व्यक्तियों के साथ अपनी मजदूरी लेने के लिए घर से निकला था. मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
झारखंड को मिलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात
दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम जल्द शुरू होगा. यह इसीपी कॉन्ट्रैक्ट के अधीन है. यहां पढ़ें पूरी खबर
PM Kisan की 17वीं किस्त का पैसा जल्द जारी करेंगे पीएम मोदी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पिछले दो कार्यकालों में कृषि हमेशा से ही प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता रही है. उन्होंने किसानों के हित में कई अहम फैसले लिये हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
झारखंड के लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
सोमवार यानी कि 17 जून से कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं, इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा की हो सकती है. जबकि 16 जून को पलामू, गढ़वा समेत कई जिलों में हीट वेव चल सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर