16 मार्च की बड़ी खबरें
- चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा आज करने वाला है.
- हिमाचल कांग्रेस आज मशाल जुलूस निकालेगी जो बीजेपी के खिलाफ होगा.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मुंबई में समापन हो जाएगा.
- कार्ति चिदंबरम के वीजा के लिए रिश्वत मामले में कोर्ट में सुनवाई होने वाली है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
- बीआरएस एमएलसी के कविता को दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस लाया गया है.
कविता से दिल्ली में ईडी पूछताछ करने वाली है
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस की नेता के. कविता को ईडी ने गिरफ्तार किया है और उन्हें दिल्ली लाया गया है. पढ़ें विस्तृत खबर
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से लागू हो जाएगी आचार संहिता
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की घोषणा किए जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) प्रभावी हो जाएगी. आपको बता दें कि आयोग आज तारीखों का ऐलान कर देंगा. पढ़ें विस्तृत खबर
बीपीएससी टीआरई-3 के परीक्षार्थियों से पुलिस कर रही पूछताछ
बिहार में बीपीएससी टीआरई-3 की होनेवाली परीक्षा में शामिल होने जा रहे लगभग कई विद्यार्थियों को हजारीबाग पुलिस ने रोक लिया. पढ़ें विस्तृत खबर
बिहार में कैबिनेट का हुआ विस्तार
बिहार में आखिरकार नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार को कर लिया. इससे पहले मामले को लेकर राजनीति गरम थी. पढ़ें विस्तृत खबर
झारखंड में कोल्हान की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी झामुमो
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का बयान लोकसभा चुनाव को लेकर आया है. उन्होंने कहा कि झामुमो कोल्हान की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पढ़ें विस्तृत खबर