Today News Wrap: पीएम मोदी की आज यूपी में जनसभा, अमित शाह जा सकते हैं कश्मीर, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में किया रोड शो. पढ़ें सुबह की बड़ी खबर यहां

By Amitabh Kumar | May 16, 2024 10:07 AM

16 मई की बड़ी खबरें

  • सुप्रीम कोर्ट सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचने की संभावना है. 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के लालगंज, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में रैली को संबोधित करेंगे.
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान आज अमृतसर में रोड शो करेंगे.
  • कृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई आज भी जारी रहेगी.
  • निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश में चुनाव बाद हिंसा का संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को आज तलब किया है.
  • बीआरएस नेता के. कविता कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में जमानत के लिए दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचीं हैं जिसपर आज सुनवाई होगी.
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन चीन के दौरे पर आज जाने वाले हैं.
  • दिल्ली के स्कूलों में बम की अफवाह पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज होने वाली है.
  • सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग में आज गुजरात टाइटंस से भिड़ेगा.

एक नजर अन्य खबरों पर

14 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता

संशोधित नागरिकता कानून यानी सीएए के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट 15 मई को जारी करने के साथ 14 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई. पढ़ें पूरी खबर यहां

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को जांच एजेंसी ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. आलम को बुधवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर यहां

बोले अमित शाह, पाकिस्तान को घुसकर मारा

विपक्ष द्वारा एक बार फिर बालाकोट स्ट्राइक और पुलवामा हमले के मुद्दे को उठाया गया. केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी ने पाकिस्तान को उसके घर में घुस कर मारा है. पढ़ें पूरी खबर यहां

नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में किया रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटकोपर में रोड शो किया. इस मौके पर उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर यहां

स्वाति मालीवाल को मनाने में जुटी आप

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पिछले दिनों बदसलूकी की गई. अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर यहां

बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां खत्म

बिहार में आज से सरकारी स्कूलों में सुबह छह बजे से कक्षाएं चलने लगी है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया है. गर्मी को देखते हुए यह फैसला लेने का काम किया गया है. पढ़ें पूरी खबर यहां

अहमद अंसारी से पुलिस की पूछताछ पूरी

विकास ने पुलिस को बताया था कि बिहार के गोपालगंज के गैरेज संचालक अहमद अंसारी से हमने एके- 47 सात लाख रुपये में खरीदा था. विकास के इस बयान के बाद पुलिस ने अहमद अंसारी को गिरफ्तार की थी. पढ़ें पूरी खबर यहां

नीट परीक्षा के पश्न पत्र लीक मामले की जांच सीबीआइ से कराने के लिए याचिका दायर

पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने और परीक्षा रद्द कर नये सिरे से परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध किया गया है. यह याचिका हाईकोर्ट के वकील सुजीत कुमार सिन्हा की ओर से वकील विशाल सौरभ ने दायर की है. पढ़ें पूरी खबर यहां

बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने बनाया आधुनिक लूनर रोवर ‘रुद्र’

बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने एक आधुनिक लूनर रोवर तैयार किया है. इसे ‘रुद्र’ नाम दिया गया है. ‘रुद्र’ चंद्रयान-3 में लगे प्रज्ञान रोवर से भी बेहतर है. पढ़ें पूरी खबर यहां

Ranchi : न्यूक्लियस मॉल पहुंची ईडी की टीम

झारखंड के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल के न्यूक्लियस मॉल में ईडी का सर्वे किया जा रहा है. वे पिछले दिनों निर्मला सीतारमण से मिले थे. पढ़ें पूरी खबर

IPL 2024: पंजाब ने राजस्थान को हराया

 IPL 2024: स्टैंड इन कप्तान सैम करन के अर्धशतक के दम पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स ने मजबूत राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है. पढ़ें पूरी खबर यहां

Next Article

Exit mobile version