Today News Wrap: भीषण ट्रेन हादसे में 8 लोगों की मौत, झारखंड में 10 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबर
Today News Wrap: असम से कोलकाता जा रही कंजनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को रांगापानी में एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं झारखंड में 10 लाख का इनामी नक्सली समेत अन्य चार नक्सली मुठभेड़ में ढेर हो गये हैं. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें.
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 8 की मौत
असम से कोलकाता जा रही कंजनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को रांगापानी में एक मालगाड़ी ने ठोकर मार दी. कंचनजंगा के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. 8 की मौत हो गई. यहां पढ़ें पूरी खबर.
काशी की जनता का आभार जताएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी 18 जून को शाम 3.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. वो यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे. इसके बाद काल भैरव मंदिर, गंगा आरती और काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. रात्रि विश्राम बरेका में करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर.
शिवराज सिंह चौहान झारखंड के चुनाव प्रभारी नियुक्त, हिमंत सरमा सह-प्रभारी बनाए गए
बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रभारी, जबकि हिमंत विश्व सरमा को सह प्रभारी नियुक्त किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
झारखंड में 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर समेत 4 नक्सली मुठभेड़ में ढेर
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर समेत 4 नक्सली ढेर हो गए. यहां पढ़ें पूरी खबर.
Assembly By Elections का बजा बिगुल, बीजेपी, कांग्रेस और AAP ने उतारे प्रत्याशी
पश्चिम बंगाल की 4 और पंजाब की एक सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगा. जालंधर वेस्ट से बीजेपी ने शीतल अंगुराल को टिकट दिया है. जबकि आम आदमी पार्टी ने यहां से मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
EVM पर नहीं थम रहा विवाद, मस्क और बीजेपी नेता के बीच वार-पलटवार
लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ के दावों को लेकर राजनीतिक वाकयुद्ध जारी है. इस मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने हैं, तो एलन मस्क और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर के बीच वार-पलटवार भी देखने को मिला. यहां पढ़ें पूरी खबर.
मणिपुर की स्थिति पर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
मणिपुर पिछले एक साल से भीषण हिंसा की आग में जल रहा है. कुकी और मैतेई समुदाय एक-दूसरी की जान के दुश्मन बन गए हैं. रह-रहकर वहां हिंसा होती रहती है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
सुपौल में ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
सुपौल के बथनाहा-बीरपुर एनएच 107 पर सोमवार को ट्रक से कुचलकर 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिससे यातायात बाधित हो गया. यहां पढ़ें पूरी खबर
पश्चिम बंगाल के रेल हादसे में बिहार निवासी की भी मौत
पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में बिहार के खगड़िया निवासी छुट्टन साह की भी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद खगड़िया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. यहां पढ़ें पूरी खबर
यूपी के सीतापुर में मालगाड़ी की बोगी में लगी आग
रेलवे की मालगाड़ी में आग लगने की जानकारी सामने आई है. पार्सल से भरी एक बोगी में आग लगी है. फायर ब्रिगेड व आरपीएफ मौके पर पहुंच गई थी. यहां पढ़ें पूरी खबर
शाहजहांपुर के इकलौते सिनेमा हाल में लगी आग पर मुश्किल से पाया गया काबू
शाहजहांपुर के सिनेमा हॉल में रात को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. सिनेमा हॉल बंद होने के कारण कोई जनहानि की सूचना नहीं है. यहां पढ़ें पूरी खबर
भूटान में ग्रीन हाइड्रो प्लांट लगाएंगे गौतम अदाणी
भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी भूटान में ग्रीन हाइड्रो प्लांट लगाने की योजना बना रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने 16 जून 2024 रविवार को भूटान नरेश राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग से मुलाकात की. यहां पढ़ें पूरी खबर
सुपर-8 में बांग्लादेश से 22 जून को भिड़ेगी टीम इंडिया
T20 World Cup 2024 टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब सुपर-8 के मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर
पहली बार सोनाक्षी से कुछ यूं मिले थे जहीर
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को मुंबई में शादी करने वाले हैं. उनकी वेडिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं. फैमिली से लेकर फ्रेंड्स तक सभी स्पेशल डे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर