17 मई की बड़ी खबरें
- राजस्थान से 710 यात्रियों को लेकर भारत गौरव पर्यटन रेल आज रवाना होगी
- झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को छह दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा गया
- राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी को समन जारी किया है. समन के मुताबिक, बिभव कुमार की सुनवाई आज सुबह 11 बजे होगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और फतेहपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह मुंबई के शिवाजी पार्क में जनसभा करेंगे.
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज यूपी की अमेठी और रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स वानखेड़े स्टेडियम में अपने आखिरी मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेने की कोशिश करेंगी.
एक नजर अन्य खबरों पर
आलमगीर आलम 6 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम 6 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है. कमीशनखोरी मामले में गिरफ्तार आलम दिनों तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर
सुप्रीम कोर्ट में ईडी की दलील खारिज
जांच एजेंसी ईडी ने गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कुछ दलील पेश की. उन दलीलों को कोर्ट ने खारिज कर दिया. पढ़ें विस्तृत खबर
यूपी से पीएम मोदी का विरोधियों पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यूपी में थे. सबसे पहले उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वो जौनपुर पहुंचे और सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें विस्तृत खबर
ED Arrest पर सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात
जांच एजेंसी ईडी के द्वारा गिरफ्तारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बात कही है. कोर्ट की ओर से कहा गया है कि यदि विशेष अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत का संज्ञान ले लिया है तो जांच एजेंसी पीएमएलए के सेक्शन 19 के तहत मिली शक्तियों का उपयोग करके आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. पढ़ें विस्तृत खबर
दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का किया बयान दर्ज
दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल मामले में बयान दर्ज किया है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट की खबर सामने आने के बाद से राजनीति गरम है. पढ़ें विस्तृत खबर
अरविंद केजरीवाल ने किया मेगा रोड शो
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पंजाब में रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी नजर आए. पढ़ें विस्तृत खबर
चीन की यात्रा पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राजकीय यात्रा पर चीन पहुंचे जहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग से गर्मजोशी के साथ उन्होंने मुलाकात की. इस मुलाकात पर दुनिया की नजर टिकी हुई है. पढ़ें विस्तृत खबर
झारखंड में दो ट्रकों के बीच पिस गई कार
झारखंड के जैंतगढ़ (पश्चिमी सिंहभूम) से सटे ओडिशा के चंपुआ थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-520 के रिमुली कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना हुई. यहां दो ट्रकों की चपेट में आकर कार सवार एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी. पढ़ें विस्तृत खबर
ठनका गिरने से साहिबगंज व दुमका में 6 लोगों की मौत
ठनका गिरने से संताल परगना के साहिबगंज एवं दुमका में 3 बच्चों समेत 6 लोगों मौत हो गई है. मृतकों में 2 महिला व एक बच्ची है. पढ़ें विस्तृत खबर
बिहार में अमित शाह की हुंकार
गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बिहार के सीतामढ़ी में थे. यहां से उन्होंने बीजेपी के विरोधियों पर जमकर कटाक्ष किया. पढ़ें विस्तृत खबर
बिहार के मदरसा में बम विस्फोट
बिहार के सारण में बुधवार की देर रात जोरदार धमाका हुआ. इसमें दो लोगों के घायल हो गये. इसमें एक मौलाना और एक बच्चा शामिल है. मौलाना इमामुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई. पढ़ें विस्तृत खबर
बिहार में पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के 8 ठिकानों पर छापेमारी
अलमीरा का ताला तोड़ने के बाद जांच के क्रम में घर से करीब 80 लाख रुपये कैश बरामद हुए और करीब 15 करोड़ के सूद-ब्याज के धंधे के कागजात मिले. इसके अलावा कई प्रोपर्टी और निवेश के भी कागजात मिले. पढ़ें विस्तृत खबर
IPL 2024: बारिश ने डाला हैदराबाद और गुजरात के मैच में खलल
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच नंबर 66 रद्द हो गया. यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद में खेला जाना था जो बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. पढ़ें विस्तृत खबर