18 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
रामलला की मूर्ति को बुधवार रात यहां राम मंदिर के गर्भगृह में लाया गया. गुरुवार को गर्भगृह में मूर्ति स्थापित किए जाने की संभावना है. मूर्ति को एक ट्रक से मंदिर लाया गया.
-
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को शिव सेना (यूबीटी) के पदाधिकारी सूरज चव्हाण को कोविड-19 के दौरान प्रवासियों को ‘खिचड़ी’ के वितरण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया. उम्मीद है कि उसे गुरुवार को यहां एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.
-
टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ मानहानि केस में दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. याचिका उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर्स की ओर से दायर की गई है.
-
संसद सुरक्षा चूक मामले के आरोपियों की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज होने वाली है. दिल्ली पुलिस की ओर से इसका विरोध किया है.
इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच यूपी की 80 सीटों के बंटवारे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बुधवार को कांग्रेस के साथ बैठक के बाद सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने कुछ इसी तरह का खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी आधा रास्ता तय हुआ है, आधा और बाकी है. विस्तृत खबर
केंद्र सरकार ने कानून बना कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांच अधिकारी को कानूनी शक्तियां दी हैं. राज्य सरकार केंद्र द्वारा दी गयी इन शक्तियों को प्रभावित करने के लिए कोई कानून या नियम नहीं बना सकती है. ऐसा करना मनी लाउड्रिंग की जांच में व्यवधान पैदा करना है. ऐसी परिस्थिति में निदेशालय मनी लाउंड्रिंग की जांच में व्यवधान पैदा करनेवाले अफसरों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही करने से भी परहेज नहीं करेगा. प्रवर्तन निदेशालय ने कैबिनेट विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल द्वारा इडी को भेजे गये पत्र में उठाये गये बिंदुओं पर भेजे गये जवाबी पत्र में इन बातों का उल्लेख किया है. विस्तृत खबर
भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच बुधवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत ने सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराकर मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा कर लिया. भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए आखिरी टी20 मैच में रोमांच अपने चरम पर था. एक-एक गेंद पर क्रिकेट प्रेमियों की सांस थम जा रही थीं. विस्तृत खबर
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के अवकाश से लौटने के संदर्भ में गुरुवार का दिन खास होगा. 16 जनवरी को अपर मुख्य सचिव की अर्जित अवकाश समाप्त हो गये हैं. 17 तारीख को शासकीय अवकाश है. इसलिए सबकी निगाहें 18 जनवरी पर हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार को लौटेंगे या वो अभी और अवकाश पर रहेंगे, इस संबंध में जब मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केके पाठक ने अपने अवकाश की अवधि बढ़ा दी है. उन्होंने सरकार को 31 जनवरी तक अवकाश बढ़ाने का आवेदन दिया है. विस्तृत खबर
भगवान श्रीराम का जुड़ाव झारखंड के गुमला जिला से भी है. कहा जाता है कि श्रीराम का आगमन गुमला में भी हुआ था. इसके कई प्रमाण हैं. गुमला से 26 किमी दूर पालकोट प्रखंड, जिसका प्राचीन नाम पंपापुर है. यहां ऋष्यमुख पर्वत है. इसी पर्वत पर सुग्रीव अपने भाई बाली से बचने के लिए छिपकर रहते थे, जिसे मलमली गुफा कहते हैं. शबरी आश्रम भी है. जब भगवान श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण के साथ माता सीता की खोज में निकले थे, इसी दौरान श्रीराम ऋष्यमुख पर्वत पहुंचे थे. विस्तृत खबर
अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी आखिरी चरण पर है. इस बीच बुधवार को भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या राम मंदिर परिसर में लाया गया. परिसर में जब ट्रक की एंट्री को रही थी, उस समय भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. मालूम हो राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. विस्तृत खबर
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें. विस्तृत खबर
राज्य का अगले वित्तीय 2024-25 के बजट की तैयारी अंतिम चरण में है.बजट पर कारोबारी संगठन और आमलोगों से भी सुझाव लिये गये हैं.उम्मीद है अच्छे सुझाव का समावेश भी स्कीम बनाने में किया जा सकता है.वित्त विभाग के बजट शाखा के अधिकारी और कर्मचारी, आमदनी और खर्च के जोड़-घटाव में लगे हुये हैं. कहां से कितनी राशि आयेगी और कहां खर्च होगी इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. विस्तृत खबर