17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: मालीवाल मामले में आरोपी बिभव गिरफ्तार, अगले 5 दिन हीटवेव का अलर्ट, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: देश-दुनिया से शनिवार को कई बड़ी खबरें आईं. जो दिनभर सुर्खियों में बनी रही. सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. यहां पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें.

Today News Wrap: स्वाति मालीवाल मामले में आरोपी बिभव कुमार गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट से भी झटका लगा है. तीस हजारी कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

अगले 5 दिनों तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने देशभर में भीषण गर्मी चलने की संभावना जताई है. आईएमडी ने बताया, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में लू से भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

कल गिरफ्तारी देने बीजेपी हेडक्वार्टर जाएंगे अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी को दी चुनौती

स्वाति मालीवाल मामले में अपने पीएम बिभव कुमार की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भड़क गए हैं. उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती दे डाली है और कहा कि वो रविवार को बीजेपी मुख्यालय जाने वाले हैं, जिसे गिरफ्तार करना कर ले. पूरी खबर यहां पढ़ें.

किसानों को भी भरना चाहिए आयकर रिटर्न या नहीं, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

अगर आप देश के किसान हैं और आपके आमदनी का स्रोत केवल खेती-बाड़ी ही है, तो क्या आप आयकर के दायरे में आते हैं? क्या आपको आयकर रिटर्न (आईटी रिटर्न) दाखिल करना चाहिए या नहीं? यहां पढ़ें पूरी खबर

कैश कांड में संजीव लाल, जहांगीर आलम और लैंड स्कैम में इरशाद अख्तर व तापस घोष की रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ी

मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम की रिमांड अवधि 3 दिन के लिए और बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा जमीन घाटाले में मामले में गिरफ्तार इरशाद अख्तर, तापस घोष व संजीत कुमार की भी रिमांड अवधि 3 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर

गिरिडीह में चाल धंसने से 2 महिला की मौत

गिरिडीह में माईका खनन के दौरान चाल धंसने से 2 महिलाओं की मौत हो गयी है. घटना के बाद माईका तस्करों ने दोनों महिला के शवों को लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण वे ऐसा नहीं कर सकें. पढ़ें पूरी खबर

क्या आईपीएल सीजन 17 के बाद बिखर जाएगी ये तिकड़ी

आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. प्लेऑफ के लिए तीन टीमों ने अपना टिकट कटा लिया है. जबकि शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबले में विजयी टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

राजीव प्रताप रूडी को नहीं चाहिए देशद्रोहियों का वोट, सारण में बोले गिरिराज सिंह

सारण में राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रहे गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें देशद्रोहियों से बीजेपी के लिए वोट नहीं मांगना चाहिए, बल्कि उन्हें वह वोट लालू परिवार के लिए छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी को गद्दारों के वोट की जरूरत नहीं है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

दरभंगा में सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट

दरभंगा में बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. इस दौरान भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पिस्तौल के साथ पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना विशनपुर थाने को दी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

यूपी में लू का अलर्ट, दो दिन सावधानी बरतने की सलाह

यूपी में दो दिन लू का अलर्ट है. मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. डॉक्टरों का कहना है बिना जरूरत धूप में न निकलें. बहुत जरूरी है तो पानी जरूर पीते रहें. पूरी खबर यहां पढ़ें.

बुंदेलखंड में गरजे अमित शाह, जनता से 400 पार कराने का वादा लिया

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बुंदेलखंड की जमीन से कांग्रेस-समाजवादी पार्टी को ललकारा. उनके कार्यकाल की खामियां गिनाई. इसके बाद जनता से बीजेपी को 400 पार कराने का वादा लिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

घर लौटने के बाद Gurucharan Singh की पहली तस्वीर आई सामने, जेनिफर मिस्त्री बोली- खुश हूं कि वो ठीक

लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका के लिए फेमस गुरुचरण सिंह, जो 22 अप्रैल से लापता थे, कथित तौर पर घर लौट आए हैं. पूछताछ के दौरान अभिनेता ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने सांसारिक जीवन त्याग दिया है और धार्मिक यात्रा पर निकल पड़े हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें