23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: सीता सोरेन पर JMM की बड़ी कार्रवाई, 6 सालों के लिए किया निष्कासित, स्वाति मालीवाल मामले में AAP का यू-टर्न, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: जेएमएम ने सीता सोरेन के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. सोरेन को जेएमएम ने छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल मामले में यू-टर्न लेते हुए कहा यह सीएम केजरीवाल को फंसाने का साजिस है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें.

Today News Wrap: 18 मई की बड़ी खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में करेंगे चुनावी रैली
  • प्रधानमंत्री मोदी की रैली में दो हजार पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा- दिल्ली पुलिस
  • स्वाति मालीवाल केस में बोलीं शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी- उम्मीद है सच्चाई सामने आएगी.
  • राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आज जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे
  • आज खुलेंगे शेयर बाजार, एनएसई और बीएसई करेगा विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन
  • आखिरी प्लेआफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी और सीएसके में होगी टक्कर

झामुमो ने सीता सोरेन के ऊपर की बड़ी कार्रवाई
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बागी विधायक सीता सोरेन के ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्सकासित कर दिया है. पार्टी ने अधिसूचना जारी करते हुए बड़ा आरोप लगाया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

‘कांग्रेसीकरण ने बर्बाद कर दिए देश के पांच दशक’- पीएम मोदी
मुंबई में एनडीए की रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई शहर सिर्फ सपने देखता नहीं, उन्हें जीता भी है. इस सपनों के शहर में मैं 2047 का सपना लेकर आया हूं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

‘ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है… AAP ने लिया यू-टर्न’, आतिशी के बयान पर स्वाति मालीवाल का पलटवार
आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने स्वाति मालीवाल मामले को लेकर बीजेपी पर हल्ला बोल किया है. उन्होंने आरोप लगाया की यह सीएम केजरीवाल को फंसाने की साजिश थी. वहीं, आतिशी के बयान पर स्वाति मालीवाल ने पलटवार किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

स्वाति मालिवाल बदसलूकी मामले में एक्शन में दिल्ली पुलिस, क्राइम सीन किया री-क्रिएट
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई हैं. दिल्ली पुलिस घटनास्थल के पास क्राइस सीन रि-क्रिएट किया. इस दौरान स्वाति मालीवाल भी मौजूद रहीं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमला
कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान पहले इंक फेंका गया फिर उनपर हमला किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

राजमहल, दुमका व गोड्डा में नाम वापसी के बाद 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
गोड्डा, राजमहल और दुमका लोकसभा सीट के लिए स्क्रूटनी के बाद अब कुल 52 उम्मीदवार चुनावी समर में हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

पीएम नरेंद्र मोदी की 19 मई को घाटशिला में चुनावी सभा
पीएम नरेंद्र मोदी 19 मई को पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में चुनावी सभा करेंगे. एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. चुनावी सभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर.

रांची में अमित शाह ने किया रोड शो
रांची में शुक्रवार को अमित शाह ने रोड शो किया. जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनके साथ लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ भी मौजूद थे. यहां पढ़ें पूरी खबर.

पवन सिंह की मां ने कारकाट से नामांकन लिया वापस
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने शुक्रवार को नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना नाम वापस लिया. जिसके बाद अब काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवार बचे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

‘मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं’, रायबरेली में बोलीं सोनिया गांधी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली में आयोजित एक चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भावुक बयान दिया है. सोनिया गांधी ने लोगों से कहा कि वो अपना बेटा आप लोगों को सौंप रही हूं. उन्होंने लोगों से कहा कि राहुल गांधी आपको निराश नहीं करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर.

2 क्विंटल जावा महुआ जब्त, झारखंड और ओडिशा उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई
झारखंड और ओडिशा के उत्पाद विभागों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 क्विंटल जावा महुआ और शराब जब्त की है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

झारखंड हाईकोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया 1000 रुपये का जुर्माना
झारखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया. ये जुर्माना अमित शाह पर टिप्पणी मामले में जवाब दाखिल करने में देरी की वजह लगाया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर.

राजमहल, दुमका व गोड्डा में नाम वापसी के बाद 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के राजमहल, दुमका व गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में नाम वापसी के बाद 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. इन तीनों सीटों पर 1 जून को चुनाव होना है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

ओडिशा में बनायेंगे डबल इंजन की सरकार- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राउरकेला में बीजेपी के पक्ष में रैली की और कहा कि बीजेपी 15 से अधिक सांसद व 75 विधायक जीतकर ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर.

लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को अपने और उसके आखिरी लीग मुकाबले में 18 रनों से हरा दिया है. इस जीत से लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी जिंदा है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

इस हफ्ते देखें ये नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में
वीकेंड आते ही लोग ओटीटी पर नई रिलीज फिल्में और वेब सीरीज को सर्च करना शुरू कर देते हैं. इस हफ्ते कई धांसू सीरीज और मूवीज रिलीज हुई है, जिसे आप एंजॉय कर सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

जमशेदपुर में 22 मई से बस सेवाएं हो जायेंगी ठप
लोकसभा चुनाव को देखते हुए जमशेदपुर में बस सेवाएं 22 मई से ठप हो जाएगी. वहीं प्रशासन ने चुनाव के दौरान वाहनों का भाड़ा तय कर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

संदेशखाली में स्टिंग वीडियो प्रकरण में राज्य सरकार को लगा दोहरा झटका
न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने पापिया दास की गिरफ्तारी का आदेश जारी करने वाले न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच अधिकारी कौन है और मास्टरमाइंड कौन है? यहां पढ़ें पूरी खबर.

शिक्षा विभाग को पटना हाईकोर्ट का आदेश
पटना हाईकोर्ट में विश्वविद्यालयों के बैंक खाता संचालन को लेकर सुनवाई हुई. कोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया कि 10 दिन में विवि की राशि जारी करें, नहीं तो केके पाठक सहित विभाग के सभी शीर्ष अधिकारियों का वेतन रोक दिया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें