Today News Wrap: ऑपरेशन झाड़ू वाले बयान पर भड़की बीजेपी, प्रयागराज में राहुल-अखिलेश की सभा में भीड़ बेकाबू, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
Today News Wrap: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में बयानबाजी का दौर जारी है. वहीं, स्वाति मालीवाल पर हमला मामले को लेकर दिल्ली की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर ऑपरेशन झाड़ू का आरोप लगाया है. जिसपर बीजेपी ने पलटवार किया है. पढ़ें रविवार दिनभर की बड़ी खबरें.
प्रयागराज में राहुल-अखिलेश की सभा में बेकाबू हुए कार्यकर्ता
राहुल गांधी और अखिलेश यादव रविवार को संयुक्त जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. फूलपुर में कार्यकर्ता अपने नेताओं को देखकर बेकाबू हो गई और बैरिकेडिंग तोड़कर मंच तक पहुंच गई. यहां पढ़ें पूरी खबर
नक्सलियों की तरह उद्योगपतियों से उगाही करते हैं कांग्रेस-झामुमो वाले- बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रविवार को जमशेदपुर के घाटशिला में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो वालों ने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
झारखंड में घुसपैठियों ने आदिवासी संस्कृति… प्रभात खबर से पीएम मोदी की खास बातचीत
भाजपा ने इस बार ‘400 पार’ का लक्ष्य रखा है. इसे हासिल करने को लेकर वह प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी से 7-लोक कल्याण मार्ग, नयी दिल्ली स्थित अपने आवास पर लंबी बातचीत की. यहां पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी को वोट नहीं देने का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक गये जेल
चुनाव आयोग के निर्देश पर मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शिक्षक बच्चों को बीजेपी को वोट न देने की सीख दे रहे थे. शिक्षक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
केजरीवाल के ऑपरेशन झाड़ू वाले बयान पर भड़की बीजेपी
बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल उस व्यक्ति को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं जिसने सीएम आवास पर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के घर से CCTV डीवीआर जब्त किया
आप सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर जब्त किया. दिल्ली पुलिस जांच के सिलसिले में केजरीवाल के घर पहुंची थी. यहां पढ़ें पूरी खबर
POK भारत का है, हम इसे लेकर रहेंगे, बेतिया में बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार कोबेतिया के रमना मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशान साधा. यहां पढ़ें पूरी खबर
चुनाव के बीच कांग्रेस में दरार! ममता बनर्जी को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे
लोगों के मन में एक सवाल आ रहा है कि क्या विपक्षी गठबंधन में शामिल कांग्रेस में दरार पड़ गई है. दरअसल, कांग्रेस सांसद और पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद से कयासों का दौर जारी है. यहां पढ़ें पूरी खबर
मुजफ्फरपुर में पूर्व पार्षद विजय झा गिरफ्तार, पत्नी भी हिरासत में
मुजफ्फरपुर के पूर्व पार्षद विजय झा को आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनकी पत्नी सीमा झा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
आगरा के जूता व्यापारी के ठिकानों पर रेड, नोटों का लगा अंबार
आगरा में इनकम टैक्स विभाग ने तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है.यहां पढ़ें पूरी खबर
समय से पहले भारत में मानसून ने दी दस्तक
उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू से आम जनजीवन बेहाल है तो वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. इस बीच राहत की खबर है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार यानी 19 मई को निकोबार द्वीप पर दस्तक दे रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर
ये 3 स्टार छोड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस का साथ
मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 सीजन काफी खराब रहा. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही. मुंबई ने अपने 14 में से 10 मुकाबले गंवाए. माना जा रहा है कि कप्तानी में बदलाव की वहज से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा. यहां पढ़ें पूरी खबर
इस हॉलीवुड सिंगर ने शाहरुख खान संग मुलाकात को लेकर खोले राज
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में एड शीरान को देखकर वहां मौजूद ऑडियंस काफी खुश हो गई. इस दौरान शीरन ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान संग मुलाकात को लेकर बात की और उनकी तारीफ की.यहां पढ़ें पूरी खबर
बदलाव और विकास के मामले में बुरे दौर से गुजर रहा है हावड़ा
पश्चिम बंगाल का हावड़ा बुरे दौर से गुजर रहा है. प्रसिद्ध उद्योग बंद हो गए. हुगली नदी प्रदूषित हो रही है. इसे रोकने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर
यूपी में 198 शरणार्थियों ने मांगी भारतीय नागरिकता
यूपी के रामपुर में 198 शरणार्थियों ने भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) के लिए आवेदन किया है. CAA के तहत इन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
भाकपा माओवादियों ने जसमुद्दीन अंसारी के क्यों काट दिए थे हाथ
भाकपा माओवादियों ने 1999 के लोकसभा चुनाव के दौरान जसमुद्दीन अंसारी के हाथ काट दिए थे. इसके बाद भी इन्होंने हिम्मत नहीं हारी. आज भी लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में न सिर्फ वोट करते हैं, बल्कि लोगों को प्रेरित भी करते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर