2 अप्रैल की बड़ी खबर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के कोटपूतली में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी अपने पार्टी नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करेंगे.
- वाराणसी कोर्ट ज्ञानवापी मामले में याचिका पर आज सुनवाई करने वाला है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव मद्देनजर प्रचार करने के लिए उत्तराखंड में अपनी पहली जनसभा आज रुद्रपुर में करेंगे.
- गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.
- पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव को समन जारी किया है जिसपर सुनवाई आज होनी है.
- सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी सीएए पर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में आज जवाब दाखिल करेगी.
- आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज होगा जो बेंगलुरु में खेला जाएगा.
एक नजर बड़ी खबरों पर
ज्ञानवापी तहखाने में जारी रहेगी पूजा
ज्ञानवापी तहखाने में पूजा पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इनकार कर दिया. आपको बता दें कि वाराणसी जिला अदालत ने पूजा करने का फैसला दिया था. पढ़ें पूरी खबर
अरविंद केजरीवाल को जेल
ईडी की ओर से न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी जिसे पीएमएलए कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और 15 अप्रैल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर
पप्पू यादव ने नामांकन की तारीख बदली
बिहार के पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पप्पू यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. इस सीट को लेकर पप्पू यादव अकेले मोर्चा खोले हुए हैं और उन्होंने नामांकन की तारीख बदल दी है. पढ़ें पूरी खबर
झारखंड में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एसडीओ सच्चिदानंद महतो एवं एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई और शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया गया. पढ़ें पूरी खबर
समझौते में कच्चातिवु श्रीलंका को दे दिया गया
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि साल 1974 में भारत और श्रीलंका के बीच एक समझौते हुआ. इस समझौते के तहत कच्चातीवु को श्रीलंका को दे दिया गया. पढ़ें पूरी खबर
बांदा जेल के अधीक्षक को जान से मारने की धमकी
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा मंडलीय कारागार के सीनियर सुपरिटेंडेंट जेल को जान से मारने की धमकी दी गई है.मोबाइल फोन नंबर पर 14 सेकेंड की कॉल पर ये धमकी दी गई. पढ़ें पूरी खबर
देवघर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की अनुमति
एक अप्रैल 2024 को डीजीसीए (डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने देवघर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की अनुमति दे दी है जो इलाके के लोगों के लिए अच्छी खबर है. पढ़ें पूरी खबर
बिहार में मंत्रियों को मिला सरकारी बंगाला
बिहार में नयी सरकार बने हुए करीब तीन माह हो गया. इसके बाद अब जाकर मंत्रियों को सरकारी बंगला अलॉट किया गया है. भवन निर्माण विभाग ने मंत्रियों के बीच आवास का आवंटन कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर
तिहाड़ जेल में 6 लोगों से मिल सकेंगे अरविंद केजरीवाल
जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 6 लोगों की सूची दी है जिनसे वह नियमानुसार मिलना चाहेंगे. इस सूची में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर
IPL : मुंबई की लगातार तीसरी हार
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मैच नंबर 14 में मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर