Today News Wrap: मनीष सिसोदिया को रेगुलर बेल मिलेगी या नहीं फैसला आज, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap- वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है. चंपई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यहां पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | February 2, 2024 7:04 AM
an image

2 फरवरी 2024 की बड़ी खबरें

  • इंडिया महागठबंधन को झारखंड के राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दे दिया है. आज चंपई सोरेन राज्य के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक उन्हें 10 दिनों के भीतर बहुमत साबित करना होगा.

  • संसद के मौजूदा बजट सत्र में विपक्ष की संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की शुक्रवार की सुबह बैठक बुलाई गई है.

  • वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदू पक्ष ने पूजा पाठ करना शुरू कर दिया है. जिससे नाराज चल रहे मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी बंद का एलान किया है.

  • पीएम नरेंद्र मोदी आज भारत मोबिलिटी एक्सपो को संबोधित करेंगे.

  • मनीष सिसोदिया को रेगुलर बेल मिलेगी या नहीं, इसका फैसला आज होगा.

बड़ी खबरों पर एक नजर
चंपई सोरेन आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का न्योता

इंडिया महागठबंधन को झारखंड के राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दे दिया है. आज चंपई सोरेन राज्य के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक उन्हें 10 दिनों के भीतर बहुमत साबित करना होगा. इससे पहले गुरुवार शाम को झामुमो कांग्रेस गठबंधन के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. विस्तृत खबर

जानिए, क्या है ईडी के प्रोडक्शन पिटीशन, हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में बड़ी जानकारी आयी सामने

रांची के बड़गाईं स्थित अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल फोन से नकद लेन-देन के अलावा हेमंत सोरेन के कब्जे वाली जमीन का ब्योरा मिला. यह ब्योरा मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप ने तैयार किया था. सर्वे के दौरान इस जमीन पर हेमंत सोरेन का कब्जा पाया गया.  विस्तृत खबर

रेल बजट 2024: बिहार के 92 रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसे दिखेंगे, इस रेलखंड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा..

Budget 2024: पूर्व मध्य रेलवे के 92 स्टेशन अब एयरपोर्ट की तरह दिखेंगे. अमृत भारत योजना के तहत इन स्टेशनों का कायाकल्प होगा. जल्द ही बिहटा-औरंगाबाद रेलखंड का निर्माण शुरू होगा. डीडीयू से झाझा के बीच तीसरी व चौथी लाइन के निर्माण का अंतिम सर्वे जल्द पूरा होगा. गुरुवार को 2024-25 का आम बजट पेश होने के बाद दानापुर रेल मंडल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने यह जानकारी दी. विस्तृत खबर

प्रभात खबर ऑटो शो में एडवांस फीचर और इनोवेटिव-टेक्नोलॉजी का जलवा

हरमू मैदान में गुरुवार को प्रभात खबर ऑटो शो-2024 का आगाज हुआ. चार दिवसीय ऑटो शो में विभिन्न शोरूम के स्टॉल लगाये गये हैं. कार-बाइक के विभिन्न वेरिएंट सबका ध्यान खींच रहे हैं. ऑटो शो में डीजल-पेट्रोल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के विभिन्न वेरिएंट उपलब्ध हैं. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की लेटेस्ट तकनीक से लैस वाहन पेश किये गये हैं.  विस्तृत खबर

पटना में स्कूल के डायरेक्टर को बंधक बनाकर डकैती, दो अपराधियों को लोगों ने पीटकर किया अधमरा

पटना के रामकृष्णानगर थाने के खेमनीचक के गोलकी मोड़ स्थित आदर्श गर्ल्स स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार को अपराधियों ने बंधक बनाकर डकैती की. शाम को स्कूल संचालक मनोज कुमार की पत्नी बाजार गयी हुई थीं और उनका बेटा नैतिक बाहर काम से गया हुआ था. इसी वक्त पांच हथियारबंद अपराधी उनके घर में घुस गये और मनोज कुमार को रस्सी से बांध कर तिजोरी से नकद और ज्वेलरी ले ली और घर की तलाशी लेने लगे. विस्तृत खबर

उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, झारखंड सहित इन राज्यों में बारिश, ठंड से कब मिलेगी राहत

दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाण, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में गुरुवार को भारी बारिश हुई. जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी का दौर जारी है. विस्तृत खबर

Gyanvapi Masjid Case: 30 साल बाद खुला व्यास जी का तहखाना, सफाई के बाद हुई पूजा, देखें तस्वीरें

वाराणसी जिला अदालत द्वारा हिंदुओं को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा का अधिकार दिये जाने के चंद घंटे बाद बुधवार देर रात तहखाने को खोलकर उसकी साफ सफाई की गई और फिर वहां पूजा की गई. गुरुवार को सुबह से ही लोग वहां पहुंचने लगे और पूजा दर्शन करने लगे. विस्तृत खबर

Exit mobile version