Today News Wrap: पीएम मोदी आज से तमिलनाडु-केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर, पढ़ें आज की बड़ी खबर

Today News Wrap- पीएम मोदी आज से तमिलनाडु-केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर रहेंगे. जापान सागर के इशिकावा प्रान्त में आए भूकंप के बाद कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. इस बीच आइए नजर डालते हैं देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर

By Amitabh Kumar | January 2, 2024 7:41 AM

दो जनवरी की बड़ी खबरें

  • -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु-केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर रहने वाले हैं. पीएम मोदी अपने दो दिनी दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

  • -गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पर हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग आज करने वाले हैं.

  • -अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी की आज बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.

  • -जापान के एनएचके न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान सागर के इशिकावा प्रान्त में सोमवार को आए 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है.

झारखंड: सात लोगों की हत्या का आरोपी विजय महतो 18 साल बाद पंजाब से गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट

 रांची: तुपुदाना ओपी पुलिस ने सोदाग गांव में सात लोगों की हत्या के आरोपी विजय महतो को 18 साल बाद पंजाब से गिरफ्तार किया है. वह हत्या की घटना के बाद से ही फरार था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी. उन्हें सूचना मिली थी कि विजय महतो पंजाब में छिपकर रह रहा है. इसके बाद टीम पंजाब पहुंची. वहां से उसे एक जनवरी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस बुधवार को उसे लेकर रांची पहुंचेगी. विस्तृत खबर

Weather Forecast: जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट

जनवरी का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने आपको कड़ाके की ठंड परेशान करने वाली है. जी हां…इस बाबत भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जानकारी दी गई है. मौसम विभाग ने जनवरी के लिए देश के मध्य भाग में शीतलहर वाले दिनों के बारे में चेतावनी जारी की है. विस्तृत खबर

पटना-गया-डोभी हाईवे पर उद्घाटन से पहले बड़ा सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पटना-गया-डोभी फोरलेन पर बेऊर व परसा बाजार थाना क्षेत्र की सीमा पर पैठानी नत्थूपुर नारायणचक के पास सोमवार शाम तेज गति से फर्राटा भर रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. दोनों बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही दोनों बाइक पर सवार चार युवक हवा में उछल सड़क पर दूर जा गिरे. हादसा इतना भयावह था की दो युवकों की मौके पर ही जबकि एक की पीएमसीएच में मौत हो गयी. एक घायल इतवारपुर निवासी सुनील पटेल का बेटा निशांत पटेल का इलाज चल रहा है. विस्तृत खबर

कोचिंग में पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों पर चलेगा केके पाठक का डंडा, भगोड़े टीचर पर भी सख्त कार्रवाई का निर्देश

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निशाने पर एक बार फिर सरकारी शिक्षक हैं. इस बार उनके निशाने पर वैसे सरकारी शिक्षक हैं जो कोचिंग संस्थानों में बच्चों को पढ़ाने जाते हैं या फिर लंबे समय तक बिना बताए स्कूल से गायब रहते (भगोड़े) हैं. अब इन शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.  विस्तृत खबर

अपाचे हेलिकॉप्टर से बच नहीं पाएगा पाकिस्तान, LOC पर भारत बढ़ाएगा ताकत

नये साल में पाकिस्तान की खैर नहीं… कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की भारतीय सेना तैयारी कर रही है. सेना पश्चिमी रेगिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास जोधपुर के एक सैन्य ठिकाने पर अपने छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैनात करने जा रही है. विस्तृत खबर

कौन है गोल्डी बराड़, जिसने सलमान खान को दी थी जान से मारने की धमकी

कुख्यात कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. यह पहला मौका नहीं है जब इस गैंगस्टर ने सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. इससे पहले भी सलमान खान को बराड़ के धमकी वाले ईमेल मिल चुके हैं. गोल्डी बरार ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने की बात भी स्वीकार की है. इससे पहले मूसेवाला की मौत से भारतीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम जुड़ा था. लेकिन बराड़ ने एक इंटरव्यू में खुद कबूल किया था कि उसने हत्या की है. विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal,2 जनवरी 2024: मेष, तुला, मकर समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal,2 जनवरी 2024: आज तारीख है 2 जनवरी 2024 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

देखें आज का राशिफल विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version