दो जून की बड़ी खबर
- जमानत अवधि समाप्त होने के बाद भी अदालत से राहत नहीं मिलने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज फिर जेल जाएंगे
- अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आज आएंगे.
- मैक्सिको में आज राष्ट्रपति चुनाव होंगे.
- कांग्रेस की अहम बैठक आज होने वाली है जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के उम्मीदवारों से बात करेंगे.
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
एग्जिट पोल में NDA को बहुमत
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल सामने आए जिसमें NDA को प्रचंड बहुमत मिलती नजर आ रही है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
बोले पीएम मोदी, ‘अवसरवादी गठबंधन’ को लोगों ने किया खारिज
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को विश्वास जताया कि लोगों ने NDA सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है और अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
7वें चरण में कुल 60 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 904 उम्मीदवार मैदान में थे. 7वें चरण में कुल 60 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक में क्या हुआ ?
शनिवार को ‘इंडिया’ अलाइंस (I.N.D.I.A Alliance) की अहम बैठक हुई. बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई जिसमें इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता शामिल हुए. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
केजरीवाल को करना होगा आज सरेंडर
कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई शनिवार को हुई. दिल्ली के सीएम द्वारा मेडिकल आधार पर दायर अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने किया 295+ सीटों पर जीत का दावा
इंडिया ब्लॉक की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को हुई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 295 से अधिक सीटों पर जीत का दावा किया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
पुणे पोर्श कार हादसा: आरोपी की मां गिरफ्तार
पुणे पोर्श कार हादसे के मामले में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को नाबालिग आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
बिहार में NDA नुकसान होने का अनुमान
लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान शनिवार को हुआ जिसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए. बिहार में एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए के लिए नुकसानदेह बताए गए. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
बिहार में रामकृपाल यादव पर फायरिंग
बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर पटना के मसौढ़ी में अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी जिसमें वे बाल-बाल बच गए हैं. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
झारखंड में NDA को नुकसान
झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. अब सबकी निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं. इस बीच एग्जिट पोल में झारखंड में एनडीए को बड़ा झटका, जबकि इंडी गठबंधन को फायदा होता दिख रहा है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
दुमका, गोड्डा व राजमहल में 68.32 फीसदी वोटिंग
झारखंड की तीन सीटों दुमका, गोड्डा व राजमहल पर 68.32 प्रतिशत मतदान हुआ है. कड़ी सुरक्षा को लेकर 40 हजार सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. ये जानकारी झारखंड के सीईओ के रवि कुमार व राज्य पुलिस के नोडल अफसर एवी होमकर ने दी. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
दिनेश कार्तिक ने संन्यास की घोषणा की
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. आरसीबी के इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर से बाहर होने के बाद उनका संन्यास लेना तय था. पढ़ें विस्तृत खबर यहां