Today News Wrap: गर्मी के कारण बढ़ाया गया मतदान का समय, खरगे ने पीएम को लिखी चिट्ठी, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: देश-दुनिया से गुरुवार को दिनभर कई बड़ी खबरें आईं. जो सुर्खियों में बनी रहीं. देश के कई हिस्से भीषण गर्मी के चपेट में है. इस बीच चुनाव आयोग ने गर्मी की वजह से मतदान के समय में बड़ा बदलाव किया है. यहां पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें.

By ArbindKumar Mishra | May 2, 2024 3:47 PM
an image

Today News Wrap: गर्मी को देखते हुए बढ़ाया गया मतदान का समय

भीषण गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग ने तेलंगाना में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के समय में बड़ा बदलाव किया है. अब मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बजाय, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग कर पाएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें

Kharge ने पीएम मोदी को फिर लिखा पत्र

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पत्र लिखा है. इसबार उन्होंने पार्टी घोषणापत्र पर बहस के लिए पीएम को आमंत्रित किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

जिंदा है गोल्डी बराड़

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर छूठ साबित हुई. वह अब भी जिंदा है, यह दावा अमेरिका के अधिकारियों ने किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में एक तिहाई महिला आरक्षण लागू

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में दो तिहाई महिला आरक्षण को लागू कर दिया गया है. 16 मई को होने वाले चुनाव में इसका असर दिखेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें

स्टैंडअप कॉमेडियन श्याम रंगीला पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

स्टैंडअप कॉमेडियन श्याम रंगीला अभी पीएम मोदी मिमिक्री करते हैं. इससे वो चर्चा में बने रहते थे. अब श्याम वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें

जयराम महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, 6 समर्थक गिरफ्तार

गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन दाखल करने वाले टाइगर जयराम महतो के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उनके 6 समर्थकों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

इरफान पठान हार्दिक की जगह बुमराह को बनाना चाहते हैं टीम इंडिया का उपकप्तान

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाने की सलाह दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें

बीएसपी ने जारी की 6 प्रत्याशियों की लिस्ट, आजमगढ़ से उम्मीदवार बदला

बहुजन समाज पार्टी की नई लिस्ट में छह प्रत्याशियों के नाम हैं. इसमें चर्चित सीट कैसरगंज के अलावा आजमगढ़ के प्रत्याशियों के नाम भी हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें

बिहार में राजनाथ सिंह खूब गरजे

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के दिग्गज नेताओं का बिहार दौरा जारी है. गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सारण पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. पूरी खबर यहां पढ़ें

आरा में बालू घाट पर फायरिंग में दो लोगों की मौत, आपसी वर्चस्व को लेकर चली ताबड़तोड़ गोली

बिहार में फिर एकबार बालू के वर्चस्व में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनने को मिली है. आरा में बालू घाट पर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गोली लगने से जख्मी है. हालांकि कई और लोगों को गोली लगने की आशंका जतायी जा रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें

जमशेदपुर में 2 बाइक पर 4 अपराधी और ताबड़तोड़ फायरिंग

जमशेदपुर में गुरुवार को सुबह-सुबह 2 बाइक पर 4 अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें 3 लोगों को गोली लगी है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

कैसरगंज से बृज भूषण शरण सिंह का बेटा करण भूषण हो सकता है बीजेपी प्रत्याशी

महिला पहलवानों के शोषण के आरोप के कारण सांसद बृज भूषण शरण सिंह के टिकट को लेकर संशय बना हुआ था. अब शुक्रवार 3 मई को नामांकन का अंतिम दिन है. कैसरगंज में 20 मई को पांचवे चरण में वोट डाले जाएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें

गूगल क्रोम यूजर्स हो जाएं सावधान

भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, यानी CERT-In ने डेस्कटॉप पर इस्तेमाल किये जाने वाले गूगल क्रोम वर्जन को प्रभावित करनेवाली कई खामियों के बारे में सतर्क करते हुए एक हाई रिस्क चेतावनी जारी की है. पूरी खबर यहां पढ़ें

इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें तारीख

लोकप्रिय कॉमेडी ड्रामा सीरीज पंचायत 28 मई को अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आएगी. आप अमेजन प्राइम पर इस वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं. पंचायत 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका अपनी भूमिकाएं दोहरा रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें

Exit mobile version