20 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के त्रिची में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर जाएंगे. इसके बाद रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे.
-
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूस्थल की भारी सुरक्षा के बीच सफाई की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह देखने को मिलेगा. जिला प्रशासन ने शनिवार को सुबह नौ बजे से सफाई शुरू करने का फैसला किया है.
-
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के असम में प्रवेश करने के दूसरे दिन लखीमपुर जिले के गोगामुख में एक जनसभा को राहुल गांधी ने संबोधित किया. वे शनिवार को अरूणाचल प्रदेश की ओर बढ़ेंगे.
प्रवर्तन निदेशालय(इडी) के अधिकारियों का दल शनिवार दोपहर 12:00 बजे के बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगा. इस दल में संभवत: दिल्ली के भी कुछ अधिकारी शामिल होंगे. अधिकारियों का दल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकता है. विस्तृत खबर
अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन शुक्रवार को श्री रामलला के कई मनमोहक रूप सामने आए. श्यामल रंग के बालक रामलला एक फोटो में अधरों पर मुस्कुराहट लिए दिख रहे हैं, तो दूसरी फोटों में उनके हाथ में सुनहरे रंग का धनुष है. वहीं पूर्ण श्रृंगार के साथ उनकी तीसरी फोटो वायरल हुई है. इन फोटो में बालक रूप में श्री रामलला की छवि मन मोह लेने वाली है. विस्तृत खबर
ईडी के अधिकारी शनिवार को मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर उनसे पूछताछ करेंगे. इस दौरान विधि-व्यवस्था के साथ ईडी ऑफिस व अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. ईडी ऑफिस से मुख्यमंत्री आवास जाने के दौरान ईडी के अधिकारियों की सुरक्षा में कोई समस्या नहीं हो, इसे लेकर रांची पुलिस तैयार है. विस्तृत खबर
मौसमी पारा पटना में जरुर नीचे गिरा हुआ है, लेकिन सियासी पारा चढ़ा हुआ है. नीतीश कुमार को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं, इसबीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी बिहार आने का कार्यक्रम बन रहा है. भाजपा की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूचना है कि 30 जनवरी को जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के कटिहार जिले में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. नड्डा का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. विस्तृत खबर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 121 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने दिखा दिया कि अब भी उनमें काफी दम है. पहले दो मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद रोहित की इस पारी ने उनके आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. रोहित के बल्ले से शानदार प्रदर्शन ने कई लोगों को चुप करा दिया जो उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी पर हमेशा सवाल उठाते रहते हैं. विस्तृत खबर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को कहा कि चंद्रयान-3 लैंडर के एक उपकरण ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास स्थान मार्कर के रूप में काम करना शुरू कर दिया है. इसरो ने एक बयान में कहा कि चंद्रयान-3 लैंडर पर लगा लेजर रेट्रोरिफ्लेक्टर एरे (एलआरए) ने काम करना शुरू कर दिया है. बयान में कहा गया है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर (एलआरओ) ने 12 दिसंबर, 2023 को परावर्तित संकेतों का सफलतापूर्वक पता लगाकर लेजर रेंज माप हासिल किया. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,20 जनवरी 2024: आज तारीख है 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.
देखें आज का राशिफल
Ayodhya Ram Mandir: आज से सिर्फ 2 दिनों बाद यानी 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर गूगल मैप का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसके सहारे यह दावा किया जा रहा है कि जिस जगह पर बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था, वहां से करीब 3 किलोमीटर दूर राम मंदिर बनाया जा रहा है. विस्तृत खबर