Today News Wrap: छत्तीसगढ़ में भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत, ISIS के चार आतंकियों को गुजरात ATS ने दबोचा, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

Today News Wrap: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ISIS के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इब्राहिम रईसी की हादसे में मौत के बाद ईरान में 5 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

By Pritish Sahay | May 20, 2024 5:54 PM

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के कवार्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में 18 लागों की मौत हो गई. बताया जा रहा है गहरे खाई में पिकअप वैन गिर गई. बताया जा रहा है वैन में 25 से 30 लोग सवार थे. यहां पढ़ें पूरी खबर

अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार
गुजरात में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चारों आरोपी श्रीलंकाई नागरिक हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

रईसी की हादसे में मौत के बाद 5 दिन का राष्ट्रीय शोक
रविवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. रईसी की मौत से पूरे ईरान में मातम पसरा हुआ है. ईरान में 5 दिन का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

हार सामने देख चरम पर है तृणमूल का आक्रोश- पीएम मोदी
नरेन्द्र मोदी ने कहा, बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है और तृणमूल के जहाज में भी छेद हो चुका है.ये दोनों एक दूसरे की सवारी कर लें फिर भी डूबना तय है. यहां पढ़ें पूरी खबर

लाल आतंक के गढ़ में हुई बंपर वोटिंग
नक्सलियों के गढ़ गिरिडीह में लोकतंत्र के पर्व के दौरान लोगों ने जमकर मतदान किया. इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया. यहां पढ़ें पूरी खबर. यहां पढ़ें पूरी खबर

राजीव प्रताप रूडी ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप
सारण लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद के लोग हार की स्थिति में आम मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

अन्नपूर्णा देवी का दावा- कोडरमा में टूटेगा पिछला रिकॉर्ड
झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहे हैं. वहीं कोडरमा लोकसभा से प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने बड़ा दावा किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

कोई व्हील चेयर तो कोई लाठी के सहारे करने पहुंचा मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं. बिहार की पांच सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है. वोटिंग के दौरान यहां लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है. यहां देखें तस्वीरें

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने हिरासत 14 दिन बढ़ाने की मांग की
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में एक आवेदन दायर कर दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाने की मांग की है. यहां पढ़ें पूरी खबर

MS Dhoni के रिटारमेंट पर आया CSK के अधिकारी का बयान
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स का इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अभियान समाप्त हो गया. टीम को आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा और उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

आमिर नहीं बल्कि सलमान खान बनते ‘गजनी’
आमिर खान की फिल्म गजनी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब सालों बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि फिल्म निर्माता एआर मुरुगादॉस इस मूवी में आमिर नहीं बल्कि सलमान खान को कास्ट करना चाहते थे. यहां पढ़ें पूरी खबर

पैसे के लेन-देन में कर दी हत्या,मारी गोली
पटना में बदमाशों ने एक पैसों के विवाद मीन एक युवक को गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

झारखंड की 16 साल की काम्या कार्तिकेयन ने एवरेस्ट को किया फतह, लहराया तिरंगा
झारखंड की 16 साल की काम्या कार्तिकेयन ने एवरेस्ट फतह करके कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. समिट में काम्या के पिता भी उसके साथ थे. दोनों पिता-पुत्री शाम 4:10 बजे तक बेस कैंप-4 में लौट आएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर

नोएडा में तीन छात्रों को दबंगों ने कार से रौंदा
यूपी के नोएडा छपरौली सेक्टर 167 में तीन छात्रों को कहा सुनी के बाद दबंगों ने कार से रौंद दिया. छात्र बाइक पर सवार थे. कार में टक्कर लगने के बाद ग़ुस्साए चालक ने छात्रा को रौंद दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर

Next Article

Exit mobile version