14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा में हंगामा, मानसून को लेकर आई अच्छी खबर, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: पीएम मोदी आज ओडिशा के पुरी में रोड शो करने वाले हैं. इस बीच लोकसभा चुनाव के तहत पांचवें चरण का मतदान आज हो रहा है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

20 मई की बड़ी खबरें

  • लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान आज
  • पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के पुरी में आज रोड शो करेंगे. इसके बाद वे ढेंकानाल और कटक में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • सुप्रीम कोर्ट भारतीय आपराधिक कानूनों में व्यापक संशोधन वाले तीन नये कानूनों के अधिनियमन को चुनौती देने वाली एक याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
  • संसद की सुरक्षा 1,400 से अधिक सीआरपीएफ कर्मचारियों के हटने के बाद आज से पूरी तरह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हवाले होगी.
  • नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने विश्वास जताया है कि वह आज प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत जीत जाएंगे. एक गठबंधन सहयोगी द्वारा उनकी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद उन्हें विश्वास मत का सामना करना पड़ रहा है.
  • झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. सोरेन ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मांगी है.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा में हंगामा

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज में थे. यहां कार्यकर्ता अखिलेश यादव और राहुल गांधी को देखकर बेकाबू होते नजर आए. पढ़ें विस्तृत खबर 

मानसून ने दी दस्तक

भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. मानसून ने रविवार को देश के दक्षिणी छोर निकोबार द्वीप पर दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. पढ़ें विस्तृत खबर

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर से CCTV डीवीआर जब्त किया

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर लिया है. पढ़ें विस्तृत खबर

ऑपरेशन झाड़ू वाले बयान पर बीजेपी की आई प्रतिक्रिया

स्वाति मालीवाल मामले में बीजेपी ने और आम आदमी पार्टी पलटवार किया है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आप के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल विभव कुमार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. पढ़ें विस्तृत खबर

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. सरकारी टेलीविजन की खबर में रविवार को यह जानकारी दी गई है. पढ़ें विस्तृत खबर

झारखंड की तीन सीट पर वोटिंग आज

झारखंड की तीन सीट चतरा, हजारीबाग व कोडरमा सीट पर वोटिंग सोमवार को यानी आज होने वाली है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. पढ़ें विस्तृत खबर

गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 20 मई को सुबह 7 बजे शाम 5 बजे तक यहां मतदान होगा. पढ़ें विस्तृत खबर

रक्सौल में गुड़ कारोबारी के घर छापेमारी

बिहार के रक्सौल में जिला पुलिस ने एक गुड़ व्यवसायी के घर से 94 लाख रुपये नकद और नोट गिनने की मशीन बरामद की है. पुलिस को बड़ी मात्रा में नकदी रखे होने की सूचना मिली थी. पढ़ें विस्तृत खबर

हिना शहाब, मीसा भारती, अभिजीत और रोहिणी को समर्थन देंगे पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि हम और हमारे साथी उस उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे जो एनडीए को हराने में सक्षम होगा और वोट मांगेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य इंडिया अलायंस को मजबूत करना और केंद्र की सत्ता में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर लाना है. पढ़ें विस्तृत खबर

IPL 2024: मैच रद्द होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स को हुआ नुकसान

IPL 2024: रविवार को आईपीएल 2024 के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना था. पढ़ें विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें