Today News Wrap: प्रियंका गांधी, हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई दिग्गज आज झारखंड में करेंगे प्रचार, पीएम मोदी की दिल्ली में रैली, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
Today News Wrap: हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई. प्रियंका गांधी, हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई और दिग्गज नेता आज झारखंड में चुनावी सभाएं करेंगे. इधर, रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें.
22 मई की बड़ी खबरें
- दिल्ली के द्वारका में आज पीएम मोदी करेंगे बड़ी रैली
- प्रियंका गांधी, हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई दिग्गजों की आज झारखंड में चुनावी सभाएं
- हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज जा सकते हैं ईरान, राष्ट्रपति रईसी के निधन पर पगट करेंगे शोक
- 28 मई को झारखंड आएंगे पीएम मोदी
- हैदराबाद को हराकर फाइनल में पहुंची कोलकाता
- AAP नेता आतिशी का बीजेपी पर हल्ला बोल
प्रियंका गांधी, हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई दिग्गजों की आज झारखंड में चुनावी सभाएं
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार जारी है. प्रियंका गांधी, हिमंत बिस्वा सरमा, शिवराज सिंह चौहान और तेजस्वी सूर्या की 22 मई को झारखंड में चुनावी सभाएं करेंगे. पीएम मोदी 28 मई को झारखंड आएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
सनराइजर्स हैदरबाद को 8 विकेट से रौंदकर कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में
कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. केकेआर ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को 8 विकेट से रौंद दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर
‘इंडी गठबंधन महिला विरोधी’, वाराणसी में नारी शक्ति कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में रैली को संबोधित करने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने ‘नारी शक्ति संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. यहां पढ़ें पूरी खबर
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को किया शर्मिंदा’, राजनाथ सिंह और नड्डा ने किया रोड शो
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के बुद्ध विहार, रिठाला में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन और सीएम केजरीवाल पर हमला बोला. यहां पढ़ें पूरी खबर
सरायकेला में कल्पना सोरेन ने दिखाया दम, बीजेपी से पूछे तीखे सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने सरायकेला में बीजेपी के ऊपर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार आदिवासियों व मजदूरों का हक छिन रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी ने आदिवासियों व मजदूरों का किया अपमान- चंपाई सोरेन
सीएम चंपाई सोरेन ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने आदिवासियों और मजदूरों का अपमान किया, बीजेपी सत्ता में आते ही संविधान बदल देगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
AAP नेता आतिशी का बीजेपी पर हल्ला बोल
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोल किया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार I.N.D.I.A की सरकार बनेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
मनीष सिसोदिया को फिर बड़ा झटका
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तो दिल्ली हाई कोर्ट से फिर बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका की अर्जी को खारिज कर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
बोले बृज भूषण सिंह, जब गलती की ही नहीं तो मानूं क्यों
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को कोर्ट में गलत बताया है. उन्होंने कोर्ट की ओर से तय किये गये आरोपों को यह कहकर मानने से इनकार कर दिया है कि जब गलती की ही नहीं है तो इसे स्वीकार कैसे करूं. यहां पढ़ें पूरी खबर
रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू ने दी दस्तक
एक माह बाद अब फिर से राजधानी में बर्ड फ्लू (एच5एन1 वायरस) फैलने की पुष्टि हुई है. इस बार मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम का पोल्ट्री फार्म इसकी संक्रामक बीमारी की चपेट में है. यहां पढ़ें पूरी खबर
3 आरोपियों को 24 मई तक पुलिस हिरासत, एक्शन में शिंदे सरकार
पुणे कार दुर्घटना मामले को लेकर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार एक्शन में है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे को लेकर सीपी कार्यालय में पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. यहां पढ़ें पूरी खबर
LG तक पहुंचा मालीवाल मारपीट मामला
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में मौजूद सभी स्टाफ का बयान दर्ज किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, पंचायत भी इसके आगे फेल
कई बार ऐसा होता है कि कई लोगों के पास ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं होता है. ऐसे में वो बेहतरीन वेब सीरीज के तलाश में रहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे आप फ्री में एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
ईरान में 28 जून को होंगे इलेक्शन
ईरान में कार्यवाहक राष्ट्रपति महज 50 दिन ही राष्ट्रपति की भूमिका निभा सकता है तो ऐसे में तय है कि 28 जून तक ईरान में राष्ट्रपति का चुनाव हो जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर