23 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ‘पराक्रम दिवस समारोह’ का उद्घाटन करेंगे. नौ दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम लाल किले पर आयोजित किया जाएगा.
-
यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (UNGA) के प्रेसिडेंट डेनिस फ्रांसिस पांच दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं.
-
रामलला की मूर्ति की बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के बाद सोमवार शाम को राम मंदिर समेत अयोध्या के सभी मंदिरों को रोशनी से सजाया गया और आसमान पटाखों की चमक से दीपावली की तरह जगमगा उठा. मंगलवार से आम लोग भी राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में असम में व्यवधान उत्पन्न किए जाने के खिलाफ कांग्रेस मंगलवार को जिला मुख्यालयों पर ‘मौन सत्याग्रह’ करेगी.
-
चीन के दक्षिणी शिनजियांग क्षेत्र में सोमवार देर रात 7.2 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के जरिए बताया कि भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिनजियांग क्षेत्र में 80 किलोमीटर की गहराई में था.
-
अमेरिका के शिकागो के पास दो जगहों गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम फिर पूछताछ करेगी. इस बाबत ईडी ने उन्हें फिर समन भेजा है. भेजे गए समन में ईडी ने मुख्यमंत्री से 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ की तारीख पूछा है. सूत्रों की मानें, तो ईडी के अधिकारी 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन से हुई पूछताछ से संतुष्ट नहीं हैं. विस्तृत खबर
दिल्ली एनसीआर में सोमवार की शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. झटका इतना तेज था कि कई इलाकों के लोग अपने घरों से बाहर निकल गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मांपी गयी है. हालांकि इस झटके की वजह से किसी के जानमाल के हानि की सूचना नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात 11 बजकर 39 मिनट 11 सेकेंड पर ये झटके महसूस किये गये. विस्तृत खबर
सीआरपीएफ के आइजी, कमांडेंट और 500 अज्ञात जवानों के खिलाफ दंडाधिकारी सह रांची के सदर सीओ मुंशी राम की शिकायत पर सोमवार को गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी आइपीसी की धारा 143, 188 और 353 के तहत करायी गयी है. सीओ ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि 20 जनवरी 2024 को दोपहर ढाई बजे 10 बड़े वाहनों से सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान सीएम हेमंत साेरेन के कांके रोड स्थित सरकारी आवास की ओर जाने का प्रयास करने लगे. विस्तृत खबर
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. हर घर में राम ज्योति जलता दिखाई दे रहा है. पूरे देश में आज दिवाली जैसा माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज यानी सोमवार शाम को सात, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर राम ज्योति जलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास पर रामज्योति जलाकर रामलला का स्वागत किया. विस्तृत खबर
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अगले सप्ताह से बिहार में भाजपा के बड़े नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा शुरू होगा. इसकी शुरुआत 30 जनवरी को कटिहार में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा से होगी. इसके बाद चार फरवरी को बेतिया के सुगौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर पहले 13 जनवरी और फिर 27 जनवरी की तिथि तय की गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया था. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,23 जनवरी 2024: आज तारीख है 23 जनवरी 2024 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.
देखें आज का राशिफल
500 वर्ष की तपस्या के बाद भगवान श्रीराम अपने मंदिर में विराज गए. पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. 84 सेकेंड के अभिजीत मुहूर्त में पूजा के बाद रामलला की आंखों से पट्टी खोली गई. उन्हें दर्पण दिखाया गया. इसके बाद आंख में सोने की सींक से काजल लगाया गया. विस्तृत खबर
Chandrayaan-3: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के, चंद्रमा की कक्षा में चक्कर लगा रहे अंतरिक्ष यान ने भारत के चंद्रयान-3 मिशन के तहत भेजे गए विक्रम लैंडर की चंद्रमा पर स्थिति का सफलतापूर्वक पता लगा लिया है. अमेरिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी. नासा ने बताया कि लेजर रोशनी को लूनर रेकॉनिसेंस ऑर्बिटर (एलआरओ) और विक्रम लैंडर पर एक छोटे रेट्रोरिफ्लेक्टर के बीच प्रसारित और परावर्तित किया गया, जिससे चंद्रमा की सतह पर लक्ष्य का सटीकता के साथ पता लगाने की एक नई शैली का तरीका मिल गया. विस्तृत खबर