Today News Wrap: स्वाति मालीवाल केस में केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, बंगाल में OBC सर्टिफिकेट रद्द, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
Today News Wrap: लोकसभा चुनाव के छठे और सातवें दौर के मतदान से पहले पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के महेंद्रगढ़ और पंजाब के पटियाला में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
23 मई की बड़ी खबरें
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का दावा है कि आज दिल्ली पुलिस उनके माता पिता से पूछताछ करेगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के महेंद्रगढ़ और पंजाब के पटियाला में आज रैली को संबोधित करने वाले हैं.
- दिल्ली के नारायण ब्रिज का आज फैसला आएगा.
- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली होनी है.
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत आज अपने छह दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंचेंगे.
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
2010 के बाद वाला OBC प्रमाण पत्र खारिज
कोलकाता हाईकोर्ट ने ओबीसी प्रमाण पत्र को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल अदालत ने 2010 के बाद वाले ओबीसी प्रमाण पत्र को खारिज करने का निर्देश दिया है. पढ़ें विस्तृत खबर
Pune Accident: नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द
Pune Porsche Accident मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने कार दुर्घटना में शामिल नाबालिग की जमानत रद्द कर दी, साथ ही उसे पांच जून तक बाल सुधार गृह में भेज दिया. पढ़ें विस्तृत खबर
भ्रष्टाचारियों की संपत्तियों का ‘एक्स-रे’ करूंगा, बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में एक रैली की और कहा कि, सत्ता में लौटने पर भ्रष्टाचारियों की संपत्तियों का ‘एक्स-रे’ करूंगा. जनता को लूटने वाले जेल जायेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर
‘संविधान, अग्निवीर योजना पर न हो बयानबाजी’: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने कांग्रेस और बीजेपी को सलाह दी है कि वे ‘संविधान, अग्निवीर योजना पर बयानबाजी’ न करें. आयोग ने कांग्रेस को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि स्टार प्रचारक ऐसे बयान न दें जो गलत धारणा देते हों. पढ़ें विस्तृत खबर
अभी गर्मी से राहत नहीं
देश के कई हिस्सों में गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो, अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. पढ़ें विस्तृत खबर
हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका बुधवार को वापस ले ली. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए जांच एजेंसी ईडी की कार्रवाई को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी थी. पढ़ें विस्तृत खबर
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और अडाणी की सांठ- गांठ का लगाया आरोप
झारखंड के गोड्डा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में रैली की और केंद की मोदी सरकार को घेरा. वह गोड्डा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए प्रचार करने आई थी. पढ़ें विस्तृत खबर
बिहार में बीजेपी नेताओं की लगातार रैली
लोकसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण में बिहार की कुल 16 सीटों पर वोटिंग होगी. इन सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पढ़ें विस्तृत खबर
छपरा चुनावी हिंसा: एक दर्जन नामजदों पर FIR
बिहार के छपरा के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा तेलपा भिखारी ठाकुर चौक के पास मंगलवार को चुनावी रंजिश में दो गुटों के बीच झड़प व गोलीबारी की घटना हुई. मामले में एक दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया है. पढ़ें विस्तृत खबर
IPL 2024: आरसीबी अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारी
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से विराट कोहली के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं आई. आरसीबी एक बार फिर चोकर्स साबित हुई है और एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान से से हार गई है. पढ़ें विस्तृत खबर