16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: कर्नाटक में मुसलमान OBC सूची में शामिल, EVM वीवीपीएटी मामले में फैसला सुरक्षित, पढ़ें बड़ी खबरें

Today News Wrap: देश-दुनिया से बुधवार को कई बड़ी खबरें आईं. जो दिनभर सुर्खियों में रहीं. कर्नाटक सरकार ने मुसलमानों को ओबीसी सूची में शामिल कर लिया है. ईवीएम-वीवीपीएटी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. देश-दुनिया की बड़ी खबरों को आप यहां देख सकते है.

Today News Wrap: कर्नाटक में मुसलमान OBC सूची में शामिल

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य के मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल कर लिया है. इससे मुस्लिमों को आरक्षण का लाभ मिलने का मार्ग साफ हो गया है. पढ़ें पूर खबर

EVM वीवीपीएटी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

EVM वीवीपीएटी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट में याचिका दायर कर ईवीएम के वोटों का वीवीपीएटी पर्चियों के साथ 100% सत्यापन की मांग की गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें

चुनावी बॉण्ड की SIT जांच की मांग

चुनावी बॉण्ड की SIT जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर की गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली, तो वे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. मनी लाउंडरिंग केस में गिरफ्तार हेमंत सोरेन अभी रांची के होटवार जेल में बंद हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

राजमहल में छत पर सो रहे परिवार पर एसिड अटैक

संताल परगना के राजमहल में छत पर सो रहे एक ही परिवार पर एसिड अटैक हुआ है. इसमें कम से कम 4 लोग घायल हो गए हैं. पीड़ित परिवार ने कुछ लोगों पर शक जताया है, लेकिन थाने में लिखित शिकायत के बाद ही उनकी पुष्टि हो पाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर

‘घमंडिया गठबंधन में आधे नेता बेल पर तो आधे जेल में’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के भागलपुर में इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ‘घमंडिया गठबंधन में आधे नेता बेल पर तो आधे जेल में..’ जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए उम्मीदवार के प्रचार के लिए बुधवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे थे. पूरी खबर यहां पढ़ें

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में हुलास पांडेय को मिली बड़ी राहत

बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में मंगलवार को कोर्ट से पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय को बड़ी राहत मिली है. पूरी खबर यहां पढ़ें

रुतुराज ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, इस मामले में धोनी को पछाड़ा

IPL 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया. मुकाबले में चेन्नई को करारी हार का सामना करना पड़ा. मगर मैच में चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद शतक जड़ नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें

गोविंदा की भांजी आरती सिंह जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी

गोविंदा की भांजी और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है. वह मुंबई के इस्कॉन मंदिर में बिजनेसमैन दीपक चौहान संग सात फेरे लेंगी. पूरी खबर यहां पढ़ें

ICICI Prudential Share Price: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का स्टॉक 7 प्रतिशत तक टूटा, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर बुधवार को लगभग सात प्रतिशत टूट गया. बताया जा रहा है कि कंपनी के स्टॉक में गिरावट कमजोर तिमाही रिजल्ट के कारण देखने को मिला है. पूरी खबर यहां पढ़ें

भारत के एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट और कृषि GDP में आयी गिरावट

देश का कृषि निर्यात और एग्रीकल्चर जीडीपी में गिरावट देखने को मिल रही है. देश का कृषि निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 8.8 प्रतिशत घटकर 43.7 अरब डॉलर रहा. पूरी खबर यहां से पढ़ें

7 मई को ऐपल का खास इवेंट

ऐपल 7 मई को एक स्पेशल इवेंट आयोजित करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है. इस इवेंट को लेकर कंपनी ने अपनी एक पोस्ट भी शेयर की है, और इसकी इमेज में ऐपल पेंसिल दिखी जा सकती है. पूरी खबर यहां पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें