Today News Wrap: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी की आज अहम बैठक, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: लोकसभा की तैयारी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अहम बैठक लेने वाले हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आज शामिल होंगी प्रियंका गांधी. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | February 24, 2024 9:18 AM
an image

24 फरवरी की बड़ी खबरें

  • ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन पर किसान 29 फरवरी को फैसला लेंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में रायगढ़ स्थित एनटीपीसी के 1,600 मेगावाट क्षमता के लारा सुपर ताप बिजली घर का उद्घाटन करेंगे.
  • प्रियंका गांधी यूपी के मुरादाबाद में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होंगी.
  • लोकसभा की तैयारियों को लेकर बीजेपी की आज अहम बैठक होगी.

मोदी लहर के बावजूद 2014 और 2019 में राजमहल सीट पर झामुमो ने पायी थी विजय, इस बार ये मुद्दा रहेगा हावी

राजमहल लोकसभा सीट एसटी रिजर्व है. कांग्रेस की परंपरागत सीट समझे जाने वाले राजमहल में बाद में झामुमो ने सेंध लगायी और पांच बार इस सीट को फतह किया. इन दोनों के बीच भाजपा ने भी दो बार इंट्री मारी थी. कांग्रेस ने सर्वाधिक सात बार राजमहल की सीट जीती है. संताल परगना की तीन सीटों (दुमका, राजमहल व गोड्डा) में से राजमहल का मुकाबला दिलचस्प होता है. पिछले दो चुनावों से झामुमो ने इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा है. विस्तृत खबर

Farmers Protest: 29 फरवरी तक किसानों का दिल्ली मार्च टला, आंदोलन जारी, रणक्षेत्र बना हुआ है पंजाब-हरियाणा बॉर्डर

Farmers Protest: किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. बीते 10 दिनों से किसान दिल्ली से लगती पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर डटे हुए हैं. वहीं खबर है कि किसानों ने अपना दिल्ली चलो मार्च 29 फरवरी तक के लिए टाल दिया है. हालांकि हर दिन के साथ आंदोलन तेज होता जा रहा है. शुक्रवार को भी किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई. विस्तृत खबर

IND vs ENG: जो रूट ने इंग्लैंड को संभाला, विकेट की तलाश में टीम इंडिया, चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 198/5

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चल रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में पहले दिन चाय ब्रेक तक इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं. जो रूट 67 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. दूसरे छोर पर बेन फॉक्स 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. विस्तृत खबर

नीबू पहाड़ पर अवैध खनन की सीबीआइ जांच जारी रहेगी, झारखंड सरकार की याचिका खारिज

झारखंड हाइकोर्ट ने नींबू पहाड़ पर अवैध खनन की चल रही सीबीआइ जांच को चुनौती देनेवाली याचिका खारिज कर दी है. इससे नीबू पहाड़ पर अवैध खनन की जांच जारी रहेगी. न्यायाधीश सुजीत नारायण की अदालत ने शुक्रवार को इससे संबंधित फैसला सुनाया. न्यायालय ने राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. विस्तृत खबर

BPSC Tre 3.0 में 87,774 शिक्षकों की होगी भर्ती, जानिए श्रेणीवार व आरक्षित सीटों की जानकारी..

BPSC TRE 3: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत 87774 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. बीपीएससी ने शुक्रवार को अपने वेबसाइट पर इसकी सूची जारी की. इसमें विषयवार के साथ साथ जिलावार रिक्तियां भी शामिल हैं. इनमें आरक्षण कोटिवार रिक्तियों की संख्या भी दी गयी है और महिलाओं के लिए आरक्षित रिक्तियों का भी अलग से उल्लेख किया गया है. विस्तृत खबर

सम्राट चौधरी की गाड़ी के आगे छात्रा ने लगायी छलांग, जानें किस बात को लेकर थी परेशान

गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक छात्रा वहां से गुजर रही गाड़ी के सामने आ गयी. गाड़ी के सामने छलांग लगाने के दौरान वो बेहोश होकर सड़क पर गिर गई. जिस गाड़ी के सामने छात्रा आ गयी वो बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की कार थी. उनकी गाड़ी के सामने जैसी ही छात्रा आई सम्राट चौधरी के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दी. विस्तृत खबर

PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- जिनके होश ठिकाने नहीं वह काशी के युवाओं को नशेड़ी कह रहे

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को वाराणसी में थे. उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में काशी शंकुल के उद्घाटन के मौके पर वाराणसी और पूर्वांचल के विकास की बातें की तो, राहुल गांधी के दो दिन पहले काशी के युवाओं के नशे में पड़े होने वाले बयान पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि दशकों के परिवारवाद भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा है. पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया. विस्तृत खबर

Exit mobile version