13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: पटना में आग से झुलसकर 6 की मौत, पीएम और राहुल के बयान पर EC का नोटिस, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: देश-दुनिया से गुरुवार को कई बड़ी खबरें आईं. जो दिनभर सुर्खियों में रहीं. पटना से बड़ी खबर है, होटल में आग लगने से करीब 6 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. यहां एक साथ पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें.

पटना जंक्शन से सटे होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत

पटना से बड़ी खबर है. जंक्शन से सटे एक होटल में भीषण आग लगने से करीब 6 लोगों की मौत हो गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने BJP में शामिल

फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. पूरी खबर यहां पढ़ें

अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र गुरुवार को दाखिल किया. नामांकन से पहले उन्हें आगामी जीत की शुभकामनाएं चाचा शिवपाल ने दी. पूरी खबर यहां पढ़ें

पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषण पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें

‘राहुल गांधी शुभ मुहूर्त में आएंगे अमेठी’

अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर जारी संशय की स्थिति के बीच पार्टी के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी शुभ मुहूर्त में अमेठी आएंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें

पलामू में नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो सगी बहनों की मौत

झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड से दुखद खबर आ रही है. अर्जुनडीह गांव की सुखनादियां नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बहनें नदी में स्नान करने गई थी और उसी दौरान दोनों डूब गईं. पूरी खबर यहां पढ़ें

बर्ड फ्लू का खतरा : रांची में चिकेन न पालने की सलाह दे रहे एक्सपर्ट, 4000 से अधिक पक्षियों को मारा गया

Bird Flu in Ranchi: रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन निदेशालय पूरी सतर्कता बरत रहा है. इससे निबटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. 4000 से अधिक पक्षियों को अब तक मारा जा चुका है. पूरी खबर यहां पढ़ें

JEE Mains 2024: रांची के प्रियांश प्रांजल जेईई में झारखंड टॉपर

जेईई मेंस 2024 में रांची के प्रियांश प्रांजल ने पूरे झारखंड में टॉप किया है. प्रियांश को ऑल इंडिया में 30वीं रैंक मिली है. प्रभात खबर ने प्रियांश से बातचीत की, तो उसने अपनी सफलता के राज बताए. पूरी खबर यहां पढ़ें

जियो सिनेमा ने किया नये प्लान्स का ऐलान

Jio Cinema Premium Plans: जियो सिनेमा ने अपने वादे के अनुसार, नये प्लान्स का ऐलान कर दिया है. जियो सिनेमा के दो प्रीमियम प्लान्स लॉन्च किये गए हैं. इन प्लान्स के नाम प्रीमियम और फैमिली रखे गए हैं. जियो सिनेमा का प्रीमियम प्लान 59 रुपये प्रति महीना का आयेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें

हीरामंडी का पहला रिव्यू आया सामने

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी- द डायमंड बाजार का पहला रिव्यू सामने आया है. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन जैसे स्टार्स अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पूरी खबर यहां पढ़ें

ऋषभ पंत ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंत ने 43 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली थी. पूरी खबर यहां पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें