Today News Wrap: पीएम मोदी की आज यूपी और एमपी में चुनावी सभा, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: जहां एक ओर दूसरे चरण के लिए प्रचार को शोर थम गया है. वहीं आने वाले चरणों के लिए प्रचार का दौर जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी और एमपी में चुनाव प्रचार करने वाले हैं. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | April 25, 2024 9:04 AM
an image

25 अप्रैल की बड़ी खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली और शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. मध्यप्रदेश के मुरैना में भी वे एक रैली करने वाले हैं.
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज दोपहर 12 बजे लोकसभा चुनाव के लिए कन्नौज से नामांकन दाखिल करेंगे.
  • केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद की जहीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं.
  • अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट डोनाल्ड ट्रम्प की आपराधिक छूट संबंधी दलील पर आज सुनवाई करेगा.
  • सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल का मुकाबला होगा जो हैदराबाद में खेला जाएगा.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने दिव्यांगों के लिए बनाई अनोखी ट्राइसाइकिल

धनबाद जिले के प्रसिद्ध बीआईटी सिंदरी में छात्रों ने दिव्यांगजनों के लिए अनोखी ट्राइसाइकिल का निर्माण किया है. इसे पासवर्ड से स्टार्ड किया जा सकेगा. इसके अलावा भी कई अन्य खूबियां इसमें हैं. पढ़ें विस्तृत खबर

पश्चिमी सिंहभूम में 2 मानव तस्कर पकड़ाए

पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में 2 मानव तस्करों को पकड़ा गया है. ये दोनों 2 नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जा रहे थे. इन्होंने दोनों लड़कियों के फर्जी आधार कार्ड बनवो थे. पढ़ें विस्तृत खबर

गिरिधारी व जयप्रकाश के बीच में होगा मुख्य मुकाबला

Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार ने अंतिम समय में जोर पकड़ लिया है. बांका में जदयू उम्मीदवार गिरिधारी यादव व राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के बीच निर्णायक लड़ाई का मैदान तैयार हो गया है. पढ़ें विस्तृत खबर

जदयू नेत्री के गले से चेन छीना

भागलपुर पुलिस सीएम के आगमन को लेकर अपनी पिछले कई दिनों से तैयारी कर रही थी. लेकिन इन झपटमारों ने भागलपुर पुलिस को भी ऐन मौके पर ठेंगा दिखाया और एक महिला कार्यकर्ता की चेन रोड शो के दौरान ही छीन ली. पढ़ें विस्तृत खबर

दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थमा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान के पहले चुनाव प्रचार थम गया है. दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी मतदान होगा. पढ़ें विस्तृत खबर

आखिर क्या है विरासत टैक्स?

Inheritance Tax: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एक मुद्दा इन दिनों जोर शोर से उठाया जा रहा है. जी हां…विरासत टैक्स पर राजनीति गरम हो चुकी है. इस मुद्दे को ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने उठाया जिसपर बीजेपी हमलावर है. पढ़ें विस्तृत खबर

मंच पर बेहोश होकर गिरे नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर बुधवार को बड़ी खबर आई. दरअसल, वे पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान बेहोश हो गये. गडकरी चुनाव प्रचार कर रहे थे. पढ़ें विस्तृत खबर

IPL 2024: दिल्ली ने गुजरात को हराया

IPL 2024: एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 3 रनों से हरा दिया है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली है. पढ़ें विस्तृत खबर

Exit mobile version