Today News Wrap: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज भारत के दौरे पर आ रहे हैं.भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से शुरू होगा. यहां पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | January 25, 2024 7:13 AM

25 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें

  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. यात्रा की शुरुआत मैक्रों राजस्थान की राजधानी जयपुर से करने वाले हैं.

  • बीजेपी आज से हर दिन 20 हजार लोगों को राम मंदिर में दर्शन के लिए ले जाएगी

  • लोकसभा चुनाव के पहले सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर महा विकास अघाड़ी की आज बैठक होने वाली है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बुलंदशहर और जयपुर के दौरे पर रहेंगे.

  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम देश को संबोधित करेंगीं.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद में होगा.

बड़ी खबर पर नजर
गणतंत्र दिवस पर झारखंड के दो IPS सहित 55 पुलिस अफसर और कर्मी को दिया जायेगा पदक

गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड कैडर के दो आइपीएस सहित 55 पुलिस अफसर और कर्मियों को पदक देकर सम्मानित किया जायेगा. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय आइजी मानवाधिकार द्वारा जारी कर दिया गया है. विस्तृत खबर

दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित

देश के प्रमुख हवाई अड्डों में से एक दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर धमकी भरा कॉल आया है. जानकारी के अनुसार, दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइस जेट की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गयी है. सूचना मिलते ही IGI एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गयी. विस्तृत खबर

दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा में तैनात होंगे 14000 जवान, 25 जनवरी रात 10 बजे से सीमाएं सील

गणतंत्र दिवस 2024 को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ और उसके आसपास के इलाकों में करीब 14000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा. जहां से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड शुरू होगी. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. विस्तृत खबर

छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने किया संन्यास का एलान, जानें क्या है इसकी बड़ी वजह

छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 की ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने बुधवार को मुक्केबाजी से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने इसकी वजह अपनी उम्र को दिया है. 41 वर्षीय इस स्टार मुक्केबाज ने कहा कि मैं अभी भी देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं, लेकिन उम्र के कारण मैं अब ऐसा नहीं कर सकती हूं. मैं और खेलना चाहती हूं कि लेकिन उम्र सीमा के कारण मुझे मजबूरन यह फैसला लेना पड़ रहा है. विस्तृत खबर

झारखंड कैबिनेट में 25 फैसले : जेपीएससी अभ्यर्थियों को 7 साल की छूट, पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन का प्रस्ताव मंजूर

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) की अगली परीक्षा में अभ्यर्थियों को सात साल की छूट मिलेगी. बताया गया कि झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जानेवाली आगामी संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयु सीमा की गणना के लिए कट-ऑफ डेट के निर्धारण की स्वीकृति दी गई. इसकी कटऑफ डेट 1 अगस्त 2017 होगी. विस्तृत खबर

जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, कर्पूरी ग्राम स्टेशन के पास लुटेरों ने यात्री को मारी गोली

समस्तीपुर जिले में कर्पूरी ग्राम स्टेशन के पास ‘जननायक एक्सप्रेस’ ट्रेन में बुधवार को जमकर लूटपाट होने की सूचना है. दरभंगा से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस में लूटपाट के दौरान हुई फायरिंग में एक यात्री के घायल होने की बात भी कही जा रही है. ट्रेन के कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर पहुंचने से पहले यह वारदात हुई है.  विस्तृत खबर

UPSC CDS I 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपना परिणाम

UPSC CDS I Result 2023 Out: यूपीएससी सीडीएस I परिणाम 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर संयुक्त रक्षा सेवा-I (सीडीएस I) परीक्षा 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal,25 जनवरी 2024: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal,25 जनवरी 2024: आज तारीख है 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.
देखें आज का राशिफल

Next Article

Exit mobile version