Today News Wrap: बांग्लादेश के सांसद की मौत के मामले में आया नया ट्विस्ट, सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग को राहत, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
Today News Wrap: लोकसभा के छठे चरण में 58 संसदीय सीटों पर आज मतदान हो रहा है. दिल्ली की सात और हरियाणा की सभी 10 सीटों लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
25 मई की बड़ी खबरें
- लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान आज
- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा नेता डिंपल यादव आज वाराणसी में रोड शो करेंगी
- पीएम मोदी यूपी के गाजीपुर में जनसभा को आज संबोधित करेंगे. इसके बाद बिहार में उनकी तीन रैलियां होंगी.
- गृह मंत्री अमित शाह आज हमीरपुर और कांगड़ा में चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. वह ओडिशा के बारीपदा, चंदबली, कोरेई और निमापारा में भी रैली करेंगे.
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शिमला के दौरे पर रहेंगे.
- समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव आज गोरखपुर में रैली करेंगे.
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
बांग्लादेश के सांसद की मौत मामले में आया नया ट्विस्ट
कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद की मौत के मामले में नए ट्विस्ट की बात कही जा रही है. पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने पड़ोसी देश के सांसद अनवारुल आजिम अनार की ‘हत्या’ में ‘हनी ट्रैप’ की आशंका व्यक्त की है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
28 मई तक रिमांड में रहेंगे केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार
आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपों में गिरफ्तार बिभव कुमार की पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उनकी रिमांड को 28 मई तक बढ़ा दिया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
58 संसदीय सीटों पर वोटिंग आज
लोकस चुनाव के छठे चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 58 संसदीय सीटों पर आज लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग को राहत
सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग को राहत मिली है. दरअसल, कोर्ट ने एक एनजीओ की याचिका पर आयोग को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत के आंकड़े वेबसाइट पर अपलोड करने के संबंध में कोई निर्देश देने से मना कर दिया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
दिल्ली का शराब घोटाला फर्जी : केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली का शराब घोटाला फर्जी है. पीएम मोदी मुझे चुनाव में हरा नही सकते, इसलिए उन्होंने मेरी गलत तरीके से गिरफ्तारी कराई. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
झारखंड: ED की टीम फिर जहांगीर आलम के फ्लैट पर पहुंची
जांच एजेंसी ईडी की टीम शुक्रवार की शाम दूसरी बार जहांगीर आलम के फ्लैट में पहुंची. गौर हो कि जहांगीर समेत अन्य के ठिकानों से ईडी ने 37 करोड़ से अधिक का कैश बरामद किया था. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
लोकसभा चुनाव 2024: रांची, धनबाद, जमशेदपुर व गिरिडीह में वोटिंग आज
रांची, धनबाद, जमशेदपुर एवं गिरिडीह लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है. सभी 8963 बूथों की वेब कास्टिंग से निगरानी की जाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
रामलला के विरोधियों को माफ नहीं करेगी जनता : स्मृति ईरानी
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को पटना साहिब में मत्था टेका. इसके बाद उन्होंने महिला जनसंवाद में हिस्सा लिया और फिर कंकड़बाग टेंपु स्टैंड के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंची. जहां उन्होंने नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि यह रामलला के विरोधी हैं. जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
बूथ नहीं होने का ग्रामीणों ने किया विरोध, वोट नहीं देने का किया ऐलान
सीवान लोकसभा अंतर्गत बलेथा बिनटोली में गांव में बूथ नहीं रहने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि बलेथा बिनटोली गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है. ग्रामीणों ने बूथ नहीं तो वोट नहीं का एलान कर दिया. पढ़ें विस्तृत खबर यहां
IPL 2024: राजस्थान को पटखनी देकर हैदराबाद फाइनल में
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां