22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: किसान आज एक बार फिर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. पीएम मोदी अमृत भारत योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखने वाले हैं. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

26 फरवरी की बड़ी खबरें

  • फसलों के लिए एमएसपी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान आज एक बार फिर ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृत भारत योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखने वाले हैं.
  • ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 7वीं बार समन भेजकर पूछताछ के लिए आज बुलाया है.
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रिट्वीट का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. मामले में आज सुनवाई होगी.
  • ज्ञानवापी के व्यास तहखाना में पूजा को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट आज सुनाने वाला है फैसला

इन खबरों पर भी एक नजर

झारखंड विधानसभा नियुक्ति गड़बड़ी : जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद आयोग की रिपोर्ट कभी रखी ही नहीं गयी

झारखंड सरकार ने जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा में कभी पेश ही नहीं किया. कानून के जानकार मानते हैं कि आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर नहीं रखना कमीशन ऑफ इंक्वायरी एक्ट 1952 में निहित प्रावधानों का उल्लंघन है. सरकार ने जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय आयोग की रिपोर्ट सदन में पेश करने से पहले कैबिनेट की मंज़ूरी ली. विस्तृत खबर

WB News: संदेशखाली में फिर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, तृणमूल नेता अजीत माइति को खदेड़ा, ऐसे बचाई जान

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. संदेशखाली के बेरमजूर इलाके में फिर स्थानीय तृणमूल नेता अजीत माइति के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखा गया. उसकी गिरफ्तारी की मांग कर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां तक कि उसे देख ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर खदेड़ा. विस्तृत खबर

बिहार में भीषण सड़क हादसा, बाइक और कार की टक्कर में 9 लोगों की मौत

बिहार के कैमूर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित देवकली के पास रविवार की शाम एनएच दो पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो मोहनिया से वाराणसी की तरफ जा रही थी. इस दौरान समेकित चेकपोस्ट के पहले देवकली गांव के पास बाइक की कार से टक्कर हो गई. विस्तृत खबर

Haryana: गले, कंधे और जांघ में मारी गई गोली… इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष समेत एक कार्यकर्ता की हत्या

हरियाणा के झज्जर से बड़ी खबर है. झज्जर में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता आज यानी रविवार को घटना की जानकारी दी. राठी पर हमला उस समय हुआ जब पूर्व विधायक एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल में जा रहे थे. इसी दौरान कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया. हमलावरों ने उनकी कार में भी कई गोलिया दागी. कार में कई जगहों पर छेद हो गये हैं. विस्तृत खबर

बंगाल में तृणमूल-कांग्रेस गठबंधन कराने में जुटे लालू प्रसाद, अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को किया फोन

TMC Congress Alliance in Bengal|बंगाल में तृणमूलकांग्रेस गठबंधन बनाने का प्रयास I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने शुरू कर दिया है. राजद नेता लालू प्रसाद यादव एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. कांग्रेस के साथ बात नहीं बनने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसके बाद गठबंधन का रास्ता बंद हो गया. लालू प्रसाद और अखिलेश यादव चाहते हैं कि बंगाल में तृणमूल के साथ कांग्रेस का गठबंधन हो. विस्तृत खबर

झारखंड भाजपा से हर लोकसभा सीट के लिए भेजे जायेंगे तीन नाम, राज्यसभा चुनाव पर भी चर्चा

भाजपा प्रदेश नेतृत्व लोकसभा चुनाव के लिए हर संसदीय क्षेत्र से तीन-तीन नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगा. लोकसभावार प्रभारी, संयोजक व जिलाध्यक्षों से भी फीड बैक लिया जायेगा. इसके साथ चुनाव समिति के सदस्य भी नाम देंगे. विभिन्न लोकसभा से आने वाले नामों को प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बैठक कर शॉर्टलिस्ट करेंगे. विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें