Loading election data...

Today News Wrap: राजकोट के गेम जोन में भीषण आग, आईपीएल का फाइनल आज, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: गुजरात में ‘गेमिंग जोन’ में भीषण आग लगने से बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई. Cyclone Remal की वजह से मूलसाधार बारिश होगी. पढ़ें सुबह की बड़ी खबर 

By Amitabh Kumar | May 26, 2024 10:00 AM

26 मई की बड़ी खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, घोसी और गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के ऊना और नाहन में आज रैली करेंगे.
  • आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आज खेला जाना है. आईपीएल के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.
  • कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान रेमल के संभावित प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन निलंबित करने का फैसला किया है.
  • बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी निम्न दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में तब्दील हो गया है और इसके रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप तथा बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराने की आशंका है.
  • लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज अरविंद केजरीवाल पंजाब जाएंगे.
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

गुजरात में ‘गेमिंग जोन’ में लगी भीषण आग

 गुजरात के राजकोट स्थित एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से बच्चों समेत 20 लोगों की जान चली गई है. दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई. पढ़ें विस्तृत खबर 

इन राज्यों में दिख सकता है चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का असर

Cyclone Remal: मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव में बदल चुका है. इस वजह से कई राज्यों में बारिश हो सकती है. पढ़ें विस्तृत खबर 

Lok Sabha Election 2024: छठे चरण की 58 सीटों पर चुनाव संपन्न

Lok Sabha Election 2024 के तहत छठे चरण की 58 सीटों पर चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ. 59.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पढ़ें विस्तृत खबर 

बिहार में छठा चरण शांतिपूर्ण संपन्न

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शाम छह बजे तक 55.45% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जो पिछले लोकसभा चुनाव से करीब तीन प्रतिशत कम है. छठे चरण में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महराजगंज लोकसभा क्षेत्रों के 14872 बूथों पर वोटिंग हुई. पढ़ें विस्तृत खबर 

15 लाख लोगों को रोजगार, नीतीश कुमार ने किया ऐलान

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने राज्य में शिक्षकों की बहाली की. लेकिन कुछ लोग इसका क्रेडिट लेना छह रहे हैं. अब तक आठ लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है. विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को नौकरी और 5 लाख लोगों को रोजगार देना का वादा भी पूरा करेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर 

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में 62.13% वोटिंग

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी है कि झारखंड के तीसरे चरण में 62.13 फीसदी मतदान हुआ है. आचार संहिता उल्लंघन के 5 मामले दर्ज हुए हैं. पढ़ें विस्तृत खबर 

झारखंड : मनीष रंजन को ईडी ने दोबारा भेजा समन

झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास सचिव मनीष रंजन को ईडी ने फिर से समन भेजा है और उन्हें 28 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है. पढ़ें विस्तृत खबर 

IPL 2024: KKR के लिए बुरी खबर

IPL 2024: रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 फाइनल मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना आखिरी अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा. पढ़ें विस्तृत खबर 

मतदान करने के लिए इकॉनमी क्लास में रांची पहुंचे धोनी

रांची में छठे चरण के लोगसभा चुनाव के तहत वोट डाले गए. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए इकॉनमी क्लास में बेंगलुरु से रांची महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे. पढ़ें विस्तृत खबर 

Next Article

Exit mobile version