Today News Wrap: आज केरल के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित
Today News Wrap: राज्यसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की अहम बैठक आज होने वाली है. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
27 फरवरी की बड़ी खबरें
- राज्यसभा चुनाव के लिए तीन राज्यों की 15 सीटों पर आज वोटिंग होगी. चुनाव के बाद शाम तक रिजल्ट आ जाएगा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दौरे पर रहेंगे. यहां वे तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे.
- दिल्ली में आम आदमी पार्टी की PAC की बड़ी बैठक आज होने वाली है. इसमें लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी.
इन बड़ी खबरों पर भी डालें नजर
विधानसभा नियुक्ति गड़बड़ी मामला: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने की थी CBI जांच की अनुशंसा, लेकिन नहीं हुआ अनुपालन
राज्य के तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विधानसभा नियुक्ति प्रोन्नति घोटाले में सीबीआइ जांच कराने की अनुशंसा की थी. उन्होंने इस संबंध में विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष दिनेश उरांव को विक्रमादित्य आयोग की रिपोर्ट के साथ अपनी अनुशंसा से संबंधित पत्र भेजा था. हालांकि उनकी अनुशंसा का अनुपालन नहीं किया गया. विस्तृत खबर
Lok Sabha Election 2024: कौन होंगे AAP के उम्मीदवार, चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी ने आज बुलाई बैठक
लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी कमर कस चुकी है. दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात बन जाने के बाद अब AAP संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा का विचार कर रही है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज यानी मंगलवार को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई है. विस्तृत खबर
IGIMS पटना में डॉक्टर व मरीज के परिजनों में मारपीट, नेता ने लहराया रिवॉल्वर, पुलिस छावनी में बदला अस्पताल
पटना के IGIMS अस्पताल की इमरजेंसी में सोमवार की शाम 6:15 बजे एक मरीज के परिजन व डॉक्टर आपस में भिड़ गये और मारपीट और धक्का-मुक्की हुई. इसके कारण अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान मरीज के परिजन बड़ी संख्या में पहुंच गये और उनमें से एक ने रिवॉल्वर लहराया. उसने डॉक्टरों व कर्मियों पर रिवॉल्वर भी तान दिया. विस्तृत खबर
गीता कोड़ा में पाला बदलने के साथ ही झारखंड में बदल गया सिंहभूम सीट का समीकरण, अब झामुमो की नजर
लोकसभा चुनाव से पहले सिंहभूम सीट का समीकरण बदल गया है. गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल हाेने के बाद इंडिया गठबंधन के अंदर की राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है. झामुमो की नजर अब सिंहभूम सीट पर है. झामुमो कोल्हान में बड़ी ताकत है. सिंहभूम लोकसभा सीट की छह में से पांच विधानसभा सीट पर झामुमो का कब्जा है. विस्तृत खबर
World Class Railway Station में मिलती है ये 8 खास सुविधाएं, देखें PHOTOS
World Class Railway Station : किसी भी देश में रेलवे की जरूरत उतनी ही होती है जितनी जरूरत रीढ़ की शरीर में… कहा जाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा रोल निभाता है भारतीय रेलवे. रेलवे न केवल यात्रा को आसान और आरामदायक बनाती है, बल्कि इस विविधतापूर्ण देश में विभिन्न संस्कृतियों को एक-दूसरे से जोड़कर भारत को जोड़ने में भी मदद करती है. विस्तृत खबर
Farmers Protest: राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, सरकार को दी चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को ट्रैक्टर परेड करके अपना शक्ति प्रदर्शन (Farmers Protest) किया. मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने पश्चिम यूपी के जिलों में ट्रैक्टर श्रृंखला बनाई. राकेश टिकैत स्वयं इस आंदोलन में शामिल होने ट्रैक्टर लेकर मुजफ्फर नगर में रामपुर तिराहा पहुंचे. विस्तृत खबर