News Wrap: कांग्रेस का आज 139वां फाउंडेशन डे, रणबीर कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, पढ़ें बड़ी खबरें

Today News Wrap ; कांग्रेस का आज 139वां फाउंडेशन डे है. एक्टर रणबीर कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. देश-दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ें यहां

By Amitabh Kumar | December 28, 2023 8:23 AM
an image

28 दिसंबर 2023 की बड़ी खबरें

-कांग्रेस का आज 139वां फाउंडेशन डे है. इस अवसर पर सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नागपुर में एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे.

-गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद जाने वाले हैं. यहां बीजेपी पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करने वाले हैं.

-SpaceX अमेरिकी सेना के सीक्रेट X-37B स्पेस प्लेन को आज लॉन्च करेगा.

-त्रिपुरा की रामनगर विधानसभा सीट के विधायक सुरजीत दत्ता का निधन हो गया है. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे.

-क्रिसमस मनाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मुंबई के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

मध्य प्रदेश: गुना में भीषण हादसा, डंपर से टकराई बस, लगी आग, 13 की मौत

मध्य प्रदेश के गुना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. यात्रियों से भरी बस की टक्कर डंपर से हो गई जिसके बाद बस में आग लग गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त यात्री बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी. कलेक्टर व एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पढ़ें विस्तृत खबर

Ram Mandir Inauguration: शरद पवार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं होंगे शामिल? निमंत्रण पर किया बड़ा खुलासा

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से दिग्गज लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. इधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने बताया कि वो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं. उन्होंने निमंत्रण को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. पढ़ें विस्तृत खबर

Sajid Khan Death: नहीं रहे एक्टर साजिद खान, ‘मदर इंडिया’ में निभाया था ये किरदार, फिल्म जगत को बड़ा झटका

Actor Sajid Khan Passes Away: अभिनेता साजिद खान, जिन्होंने मेहबूब खान की “मदर इंडिया” में सुनील दत्त के बिरजू के युवा संस्करण की भूमिका निभाई और बाद में “माया” और “द सिंगिंग फ़िलिपिना” जैसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं से प्रसिद्धि हासिल की, कैंसर से लड़ाई के बाद उनकी मृत्यु हो गई है. उनकी उम्र 70 के आसपास थी. पढ़ें विस्तृत खबर

Covid-19 JN.1: दिल्ली में कोरोना के सब-वैरिएंट JN.1 की एंट्री, पहला मामला सामने आया

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में भी ओमीक्रॉन के सब-वैरिएंट जेएन.1 की एंट्री को गई है. बुधवार को नये कोरोना वैरिएंट का पहला मामला सामने आया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एएनआई से कहा, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 नमूनों में से एक जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन हैं. पढ़ें विस्तृत खबर

Niyojit Shikshak: बिहार बोर्ड या बीपीएससी जानें कौन आयोजित करेगा नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा

नियोजित शिक्षकों की विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए शिक्षा विभाग सक्षमता परीक्षा आयोजित करायेगा. शिक्षा विभाग की रणनीति है कि यह सक्षमता परीक्षा बिहार बोर्ड अथवा बिहार लोक सेवा आयोग से करायी जाये. इस दिशा में विभाग गंभीरता से विचार कर रहा है. विशिष्ट शिक्षक निमयावली में यह प्रावधान किया गया है कि सक्षमता परीक्षा किसी एक सरकारी एजेंसी के माध्यम से ही करायी जायेगी. पढ़ें विस्तृत खबर

VIDEO: रॉबिन मिंज, कुशाग्र और सुशांत के लिए IPL पड़ाव है, लक्ष्य देश के लिए खेलना

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 में झारखंड के झारखंड के तीन खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे. इनके नाम कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा और रॉबिन मिंज हैं. आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी में आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने उनपर पैसों की बरसात कर दी है. पढ़ें विस्तृत खबर

Exit mobile version