Today News Wrap: पीएम मोदी की आज कर्नाटक और महाराष्ट्र में रैली, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: लोकसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है. आज राहुल गांधी गुजरात और छत्तीसगढ़ में रैली करने वाले हैं. पीएम मोदी भी कर्नाटक और महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | April 29, 2024 9:08 AM

29 अप्रैल की बड़ी खबरें

  • पीएम मोदी को चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराने की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बागलकोटी में रैली करने वाले हैं. इसके बाद वह महाराष्ट्र जाएंगे और सोलापुर, सातारा और पुणे में जनसभा करेंगे.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात के पाटन और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रैली करने वाले हैं.
  • चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर जे.पी.नड्डा से आज जवाब मांगा है.
  • शराब नीति केस में गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है.
  • अरविंद केजरीवाल की पत्नी को जेल में अपने पति से मिलने की अनुमति नहीं मिली.
  • जमीन घोटाला केस में गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है.
  • राजनाथ सिंह आज लखनऊ में अपना नामांकन दाखिल करेंगे जबकि अमेठी से स्मृति ईरानी पर्चा भरेंगी.
  • कोलकाता और दिल्ली के बीच आईपीएल का मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा.

अन्य बड़ी खबरों पर नजर

अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका लगा है. वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रे की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पढ़ें विस्तृत खबर

पीएम मोदी ने बेंगलुरु कैफे बम विस्फोट पर कांग्रेस पर किया कटाक्ष

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में रैली को संबोधित किया. उन्होंने यहां कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और एक कैफे में बम विस्फोट को लेकर कटाक्ष किया. पढ़ें विस्तृत खबर

कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी

कांग्रेस ने ओडिशा में लोकसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर उम्मीदवार का एलान किया है. कांग्रेस ने संबलपुर से दुलाल चंद्र प्रधान की जगह नये उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. पढ़ें विस्तृत खबर

लालू यादव ने पीएम मोदी पर किया हमला तो भड़की भाजपा

लोकसभा चुनाव के बीच राजद और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है. इस क्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया जिसके बाद भाजपा ने पलटवार किया. पढ़ें विस्तृत खबर

वैशाली लोकसभा के लिए आज से शुरू होगा नामांकन

लोकसभा चुनाव के छठे चरण अधिसूचना सोमवार को जारी होगी. इसके साथ वैशाली लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पढ़ें विस्तृत खबर

गांडेय विधानसभा उपचुनाव: कल्पना सोरेन के नामांकन में रहेंगे सीएम चंपाई सोरेन

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. इस मौके पर सीएम चंपाई सोरेन समेत अन्य शामिल रहेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर

IPL 2024: सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को IPL के मैच नंबर 46 में हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 3 विकेट पर 213 रन बनाए. पढ़ें विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version